menu-icon
India Daily

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान छाए रहेंगे काले बादल, मुकाबले का मजा किरकिरा कर सकती है बारिश

IND vs NZ, Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फैंस के लिए एक निराश करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, फाइनल मैच के दौरान काले बादल छाए रहने की संभावना है और बारिश भी हो सकती है.

Dubai Cricket Stadium
Courtesy: Social Media

IND vs NZ, Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फैंस के लिए एक निराश करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, फाइनल मैच के दौरान काले बादल छाए रहने की संभावना है और बारिश भी हो सकती है. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड की टीम फाइनल मुकाबले में एक-दूसरे का सामना करने वाले हैं और ये एक रोमांचक मुकाबला हो सकता है.

बता दें कि 25 सालों बाद ये पहला मौका है, जब ये दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ने वाली हैं. इससे पहले ये दोनों टीमें साल 2000 में एक-दूसरे के आमने-सामने आई थी. उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था और ऐसे में भारत के पास मौका होगा कि वे 25 साल पुरानी हार का बदला ले सकें. हालांकि, इस मुकाबले का बारिश मजा किरकिरा कर सकती है.

कैसी होगी दुबई की पिच?

अगर दुबई के पिच की बात करें तो यहां पर स्पिनर्स को मिलने वाली है. इससे पहले खेले गए सभी मुकाबलों में भी यही देखने को मिला है. हालांकि, तेज गेंदबाजों के लिए भी यहं पर मदद मिलती है और पारी की शुरुआत में वे भी सफलता हासिल कर सकते हैं. पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भी भारत के लिए 8 विकेट तेज गेंदबाजों ने ली थी और ऐसें में स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों दोनों को ही मदद मिलेगी. यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी और बोर्ड पर रना लगाकर दूसरी टीम पर दबाव डालने का प्रयास करेगी.

कैसा रहेगा दुबई का मौसम

अगर इस मुकाबले की बात करें तो मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से होने वाली है. इस मैच के दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. तो वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. तो वहीं इस मैच के दौरान बादल छाए रहने की संभावना है और 10 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान है. हालांकि, इतनी बारिश नहीं होने वाली है कि मुकाबला रद्द हो जाए और ऐसे में बारिश मुकाबले में खलल डाल सकती है लेकिन इतनी बारिश नहीं होने वाली है कि मुकाबला ही रद्द हो जाए.