IND vs NZ, Mohammed Shami: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में निराशाजनक गेंदबाजी की. इसी के साथ उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें कि शमी ने अब तक इस टूर्नामेंट में बेहतरीन गेंदबाजी की थी लेकिन फाइनल मैच में वे अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. उन्होंने इस मुकबले में 8 से अधिक की इकोनॉमी से रन खर्चे और मात्र एक सफलता हासिल की.
दरअसल, शमी भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के किसी भी मैच में सबसे अधिक रन देने वाले दूसरे भारीतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उनसे आगे सिर्फ स्टार पेसर उमेश यादव का नाम है. शमी की खराब गेंदबाजी की वजह से ही टीम इंडिया के खिलाफ कीवी टीम ने फाइनल में 250 रनों के आंकड़े को पार कर लिया, जो कि एक सम्मानजनक स्कोर है.
शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ निराश करते हुए खराब प्रदर्शन किया और कीवी बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई की और इसी के साथ उन्होंने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. शमी ने ब्लैककैप्स के खिलाफ खराब प्रदर्शन करते हुए 9 ओवरों में 74 रन खर्चे और एक विकेट अपने नाम किया. इसी के साथ उनके नाम पर शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
बता दें कि शमी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे अधिक रन खर्च करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनके ऊपर उमेश यादव का नाम आता है, जिन्होंने साल 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 75 रन खर्च करके 2 विकेट अपने नाम किए थे और अब शमी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
न्यूजीलैंड ने फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की और 250 रनों के पार का एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उनके लिए सबसे अधिक डेरिल मिचेल ने 101 गेंदों पर 63 रन बनाए. उनके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 40 गेंदों पर नाबाद 53 रनों की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने 251 रन बना लिए और भारत को जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य दिया है.