IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत के अच्छी बल्लेबाजी की. हालांकि, कीवी टीम को मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा और इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मैट हेनरी कंधे की चोट की वजह से बाहर हो गए. ऐसे में इसके बाद वे रोते हुए नजर आए और इसका वीडियो सामने आया है.
बता दें कि हेनरी का बाहर होना ब्लैककैप्स के लिए बड़ा झटका था क्योंकि उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा टीम इंडिया के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था. ऐसे में फाइनल में नहीं खेल पाने का दुख उनके चेहरे पर साफ दिखाई दिया और वे मुकाबले से पहले जब फिट नहीं हुए, तो वे रोते हुए दिखाई दिए.
दरअसल, मैच से पहले मैट हेनरी नेट्स में गेंदबाजी करने के लिए आए लेकिन उन्हें कंधे में दर्द महसूस हुआ. इसके बाद वे गेंदबाजी नहीं कर सके. ऐसे में उन्हें निराश होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा और वे मुकाबले से भी बाहर हो गए. जब वे स्टेडियम से बाहर जा रहे थे, तो उस समय उनकी आंखे नम दिखाई दीं. उनकी आंखों में आंसू दिखाई दिए और वे रोते हुए नजर आए.
न्यूजीलैंड के लिए उनका बाहर होना बड़ा झटका था और ऐसे में उनके स्थान पर युवा गेंदबाज नैथन स्मिथ को प्लेइंग इलेवेन में शामिल हुए. हालांकि, उनके पास हेनरी जैसा अनुभव नहीं है और ऐसे में टीम के लिए ये उपयुक्त रिप्लेसमेंट नहीं था. हालांकि, उन्होंने टीम में इस गेंदबाज को शामिल किया.
BREAKING: Matt Henry is OUT of the ICC Champions Trophy final with a shoulder injury 🚨 pic.twitter.com/qmBvTmVsiD
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) March 9, 2025
हेनरी का शानदार प्रदर्शन
हेनरी ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की है और अपनी टीम को फाइनल मैच तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने 4 मैच में खेलते हुए 10 विकेट अपने नाम किए हैं. तो वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान उन्हें कंधे पर चोट लगी थी और उसकी वजह से फाइनल मुकाबला भी नहीं खेल पाए.