IND vs NZ: भारत के खिलाफ 5 विकेट लेकर मैट हेनरी ने रचा इतिहास, उनसे पहले दुनिया का कोई गेंदबाज नहीं कर सका ऐसा कारनाम
भारत के खिलाफ मैट हेनरी ने 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. वे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.
IND vs NZ: भारत के खिलाफ दुबई में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ हेनरी ने इतिहास रच दिया है और इस खिला़ड़ी ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो दुनिया का कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका है. बता दें कि भारत के खिलाफ इस गेंदबाज ने हमेशा ही शानदार गेंदबाजी की है और इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर से इसे कर दिखाया है.
हेनरी ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी और यही वजह रही कि मेन इन ब्लू इस मुकाबले में बड़ा स्कोर नहीं सकी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए और कीवी टीम को 250 रनों का लक्ष्य दिया. हालांकि, हेनरी ने पंजा खोलकर इतिहास रच दिया है.
मैच हेनरी ने किया बड़ा कारनाम
दरअसल, भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए हेनरी ने पंजा खोला और इसी के साथ वे इतिहास में एक खास कारनाम करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के खिलाफ अब तक दुनिया के किसी भी गेंदबाज ने 5 विकेट हॉल प्रप्त नहीं किया था लेकिन अब हेनरी ने इस कारनामे को अंजाम दिया है और वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.
हेनरी ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 42 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए और इसी के साथ ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में 5 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए. उनसे पहले किसी भी बॉलर ने ऐसा नहीं किया था.
न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी
कीवी टीम ने भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और टीम इंडिया इसी वजह से 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन ही बना सकी. तो वहीं हेनरी के अलावा ब्लैककैप्स के लिए काइल जैमिसन, विलियम ओरूक, मिचेल सैंटनर और रचिन रविंद्र को 1-1 सफलता मिली.
Also Read
- IND vs NZ: श्रेयस अय्यर का बड़ा कारनामा, विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम
- 'विराट कोहली 0 हैं...', पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने बाबर आजम से तुलना पर दिया चौंकाने वाला बयान
- पाकिस्तान की खुली पोल, स्टेडियम पर 1280 करोड़ खर्च करने के बाद भी थोड़ी बारिश भी नहीं झेल पाया लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम, देखें VIDEO