IND vs NZ: कब और कहां देख सकेंगे भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला? जानें लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला दर्शक जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके अलाव टीवी पर इस मुकाबले का आनंद स्टार स्पोर्ट्स पर ले सकते हैं. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर के 2:30 बजे से खेला जाना है.
IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले रविवार यानि 2 मार्च को समाप्त होने वाले हैं. आखिरी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल कर अपने ग्रुप में टेबल टॉपर बनना चाहेगी. भारतीय टीम ने इससे पहले अपने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि कीवी टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी है.
टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जाना चाहेगी क्योंकि मेन इन ब्लू हार के साथ सेमी फाइनल जैसे मुकाबले में नहीं जाना चाहेगी. ऐसे में हम इस मुकाबले को लेकर इस पर नजर डालने वाले हैं कि आखिर इस मुकाबले को आप कहां पर देख सकते हैं. वैसे तो दोनों ही टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं लेकिन जो टीम इस मुकाबले को अपने नाम करेगी, वो प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहने वाली है.
अब तक दोनों टीमों ने जीते सभी मुकाबले
इस ग्रुप से भारत और न्यूजीलैंड ने अपने दोनों मुकाबले जाते हैं. हालांकि, बेहतर रन रेट होने की वजह से न्यूजीलैंड की टीम पहले नंबर पर काबिज है. तो वहीं इस मुकाबले में जिस भी टीम को जीत मिलती है, वो पहले नंबर पर रहने वाली है. ऐसे में अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को अपने नाम कर लेती है, तो वे दूसरे ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से भिड़ने वाली है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में से कौन सी टीम दूसरे नंबर पर रहने वाली है.
कहां पर खेला जाएगा मुकाबला
भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला दुबई इटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब शुरू होगा मैच
इस मुकाबले की शुरूआत भारतीय समयानुसार दोपहर के 2:30 बजे से होने वाली है. इसके लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 2 बजे होगा.
कहां पर देख सकते हैं मुकाबला
भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला आप जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं, जहां पर आप एप्प और वेबसाइट पर इस मुकाबले को देख सकते हैं. इसके अलावा टीवी पर इस मैच का दर्शक स्टार स्पोर्ट्स पर आनंद ले सकते हैं.
Also Read
- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा के पास बड़ा मौका, सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं हिटमैन
- Shreyas Iyer News: श्रेयस अय्यर ने जीता सभी का दिल, नेट बॉलर को गिफ्ट किया जूते, देखें VIDEO
- Ranji Trophy: करुण नायर रूकने का नाम नहीं ले रहे, रणजी फाइनल में धमाकेदार शतक जड़कर BCCI को फिर दे दी चुनौती!