IND vs NZ: कुलदीप यादव ने रचिन रविंद्र की बिखेरी गिल्लियां, उड़ा दिए स्टंपस, देखें VIDEO
IND vs NZ: भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई है. उन्होंने रचिन रविंद्र को ऑउट कर मेन इन ब्लू को बड़ी राहत दिलाई है. यादव ने रविंद्र को मैदान से बाहर भजकर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दे दिया है और उनकी गिल्लियां बिखेर दी हैं.
IND vs NZ: भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई है. उन्होंने रचिन रविंद्र को ऑउट कर मेन इन ब्लू को बड़ी राहत दिलाई है. यादव ने रविंद्र को मैदान से बाहर भेजकर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दे दिया है और उनकी गिल्लियां बिखेर दी हैं. बता दें कि इस मुकाबले में कीवी टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की थी और ऐसे में भारत को लगातार विकेट हासिल करना जरूरी था.
पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड ने भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर कुटाई शुरु कर दी थी. हालांकि, इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद स्पिनर्स को थमा दी और पहले दो विकेट स्पिनर ने हासिल किए. कीवी टीम ने इस मैच में आक्रामक शुरुआत की थी और रचिन रविंद्र भारत के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे थे.
कुलदीप यादव ने किया शानदार बोल्ड
कुलदीप को रोहित ने कीवी टीम की पारी के 11वें ओवर के दौरान थमाई और इस दौरान उन्होंने अपने स्पेल की पहली गेंद पर ही रचिन रविंद्र की गिल्लियां उड़ा दी. रविंद्र को कुलदीप ने क्लीन बोल्ड कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया और इसी के साथ मेन इन ब्लू को दूसरी सफलता दिला दी. रचिन ने टीम इंडिया के खिलाफ शानदार शुरुआत की औैर उन्होंने हार्दिक पांड्या के एक ओवर में 16 जड़ दिए थे.
ऐसे में उन्हें ऑउट करना बहुत ही जरूरी हो गया और कुलदीप ने बिल्कुल ऐसा ही किया. रविंद्र ने इस मुकाबले में 29 गेंदों का सामना करते हुए 37 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और एक छक्का निकला.
न्यूजीलैंड का पहले बल्लेबाजी का फैसला
इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की थी.
Also Read
- IND vs NZ: फाइनल मैच से पहले भगवान को याद करते हुए नजर आए रोहित शर्मा, देखें तस्वीरें
- IND vs NZ Champions Trophy Final: रोहित ने ब्रायन लारा के इस शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी की, मैच शुरू होने से पहले क्या हुआ ऐसा?
- 'PCB को भारत की सफलता से जलन है...', BCCI के सपोर्ट में उतरे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर