IND vs NZ: बारिश में धुल जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला! मौसम से लेकर पिच रिपोर्ट तक जानें सभी जानकारी
अगर दुबई की बात करें तो यहां पर मैच के दौरान बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. इस मुकाबले के दौरान ओस आने की भी कोई संभावना नहीं है. मुकाबले के दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्यिस रहने वाला है.
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला दुबई में खेला जाना है. इस मुकाबले को दोनों टीमों अपने नाम करना चाहेंगी क्योंकि कोई भी टीम मुकाबला हार कर सेमीफाइनल में नहीं जाना चाहेगी. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 4 टीमों के नाम तय हो चुके हैं, जिसमें भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का नाम शामिल है.
ऐसे में अब आखिरी मुकाबले से ये तय होना है कि आखिर कैन-सी टीम किसके खिलाफ सेमीफाइनल में भिड़ने वाली है. हालांकि, फैंस के लिए एक चिंता है कि कहीं ये मुकाबला पाकिस्तान में होने वाले मैचों की तरह बारिश में कहीं धुल न जाए. ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं कि आखिर भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.
कैसा रहेगा दुबई का मौसम
अगर दुबई की बात करें तो यहां पर मैच के दौरान बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. इस मुकाबले के दौरान ओस आने की भी कोई संभावना नहीं है. मुकाबले के दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्यिस रहने वाला है. तो वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है और बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. इस मैच में गर्मी हावी रहेगी और प्लेयर्स को गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
कैसी होगी दुबई की पिच
अगर दुबई की बात करें तो यहां पर अधिकतर स्पिनर्स को पिच मदद करती हुई नजर आती है. इसके अलावा नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दैरान भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था, जब भारत और बांग्लादेश के स्पिनर्स को मदद मिली थी. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान भी फिरकी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की थी.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.