Match Official for Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई में 9 मार्च को खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयारी कर रही हैं और फाइनल में एक-दूसरे की कड़ी टक्कर दे सकती हैं. इस कड़ी में अब फाइनल मुकाबले को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ी अपडेट जारी करते हुए अंपायर और मैच रेफरी के नामों की घोषणा की है.
बता दें कि भारत ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है. तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया और फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का किया. ऐसे में इस मुकाबले के लिए अब आईसीसी ने अंपायर और मैच रेफरी के नाम की घोषणा कर दी है और इससे भारतीय फैंस खुश होने वाले हैं.
आईसीसी ने ताजा जानकारी देते हुए बताया है कि फाइनल मुकाबले के लिए पॉल राइफल और रिचर्ड इलिंगवर्थ मैदानी अंपायर होंगे. इसके अलावा थर्ड अंपायर की भूमिका जोएल विलसन निभाते हुए नजर आने वाले हैं. तो वहीं फोर्थ अंपायर के रूप में कुमार धर्मसेना अपनी सेवाएं देंगे. अगर मैच रेफरी की बात करें तो रंजन मदुगले इस रोल में दिखाई देने वाले हैं.
दरअसल, भारत के लोगों में वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के बाद एक चीज सबसे अधिक प्रसिद्ध हुई थी और वो अंपायर रिचर्ड कैटलेबर्ग थे. बता दें कि कैटबर्ग ने जब-जब भारत के नॉकऑउट मैचों में अंपायरिंग की है, तो उस समय भारत को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में जब टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में वे नहीं थे, तो भारत के फैंस काफी खुश दिखाई दिए थे और एक बार फिर से ऐसा ही देखने को मिल सकता है.