IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाी करने का फैसला किया था. इसके बाद उन्होंने गेंद के साथ अच्छी शुरूआत की है और भारत के 3 विकेट चटका दिए हैं. इसी कड़ी में कीवी टीम के स्टार खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली का एक शानदार कैच लपका है और वे हवा में उड़ते हुए दिखाई दिए.
फिलिप्सइस मुकाबले में कोहली का कैच लपकते हुए हवा में उड़ते हुए दिखाई दिए और इसका हैरान करने वाला वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि ब्लैककैप्स ने भारत के खिलाफ इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और भारत ने 30 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए.
दरअसल, कीवी टीम के लिए 7वें ओवर में तेज गेंदबाज मैट हेनरी गेंदबाजी करने के लिए आए और इस ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने कट करने की कोशिश की औत तेजी से शॉट खेला. इसके बाद रास्ते में ग्लेन आ गए और उन्होंने हवा में उड़ते हुए बाज की तरह कैच लपक लिया. इस कैच से खुद कोहली भी हैरान रह गए और उन्हें भी भरोसा नहीं हो रहा था कि फिलिप्स ने इतना शानदार कैच लपक लिया.
उन्होंने बाईं तरफ डाइव लगाते हुए एक शानदार कैच लपका और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. विराट ने इस मुकाबले में अच्छी शुरूआत की थी और आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे. हालांकि, उनकी पारी एक शानदार कैच की वजह से समाप्त हो गई.
Virat Kohli Out 😔💔 #INDvsNZ #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/mbOVvvPTDv
— im.vp (@vishnu2003_) March 2, 2025
विराट कोहली ने इस मुकाबले में शानदार शुरूआत की थी और आक्रामक दिखाई दे रहे थे. हालांकि, इसके बाद ग्लेन के शानदार कैच से उनकी पारी समाप्त हो गई. कोहली ने इस मुकाबले में 14 गेंदों पर 11 रन बनाए और ऑउट हो गए.