IND vs NZ: भारत के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में ग्लेन फिलिप्स का कारनामा देखने को मिला. दरअसल, मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच शतकीय साझेदारी हुई. हालांकि, कप्तान मिचेल सैंटनर ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने गिल को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया लेकिन फिलिप्स ने हवा में उड़ते हुए एक बेहतरीन कैच लपका.
फिलिप्स ने लगातार ऐसे कैच लपके हैं, जिससे उन्होंने सभी को हैरान किया है और फाइनल मुकाबले में भी ऐसा ही कारनामा देखने को मिला. उन्होंने हवा में उड़ते हुए गिल का बेहतरीन कैच लपक लिया और इसी के साथ भारत को पहला झटका लगा. इस कैच की वजह से रोहित और शुभमन गिल की शतकीय साझेदारी भी टूट गई और उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, भारत ने 252 रनों का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की. हालांकि, फिलिप्स ने हवा में उड़ते हुए एक शानदार कैच लपका. इसके बाद उनका रिएक्शन ऐसा था कि वे खुद भी हैरान थे कि उन्होंने इस कैच को किस तरह से लपक लिया है. उनके चेहरे पर हैरानी दिख रही थी कि उन्होंने ये कैच किस तरह से लपक लिया है.
Flying man does it again 😱
— 𝐊𝐀𝐑𝐍𝐀 🏹🌞🇮🇳 (@Suryaputhra07) March 9, 2025
What a catch by Glenn Phillips 🫡#INDvsNZ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/CXlmPIJpfo
गिल इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन फिलिप्स के कैच ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया. स्टार खिलाड़ी ने भारत के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने कप्तान रोहित के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. गिल ने इस मुकाबले में 50 गेंदों का सामना करते हुए 31 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से एक छक्का निकला. हालांकि, फिलिप्स के कैच ने उन्हें पवेलियन का बाहर का रास्ता दिखाया.