IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के लिए अब कुछ ही घंटे बचे हैं. ऐसे में इस मुकाबले से पहले भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि वे फाइनल मुकाबले में टॉस हार जाएं. बता दें कि टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में इस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी और 2013 के बाद पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी.
रोहित ने पिछले 12 वनडे मैचों में लगातार टॉस हारे हैं लेकिन टीम इंडिया को जीत मिली है. ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि रोहित इस फाइनल में टॉस जीतें ताकि भारत को एक अतिरिक्त दबाव से बाहर निकलने का प्रयास करें. हालांकि, अश्विन का मानना है कि भारत अगर टॉस हारता है, तो अच्छा होगा और वे चाहते हैं कि टीम इंडिया के कप्तान इस टॉस को हार जाएं.
फाइनल मुकाबले से पहले अश्विन ने बात करते हुए कहा कि " मुझे लगता है कि भारत को टॉस जीतने का लक्ष्य नहीं रखना चाहिए. मैं चाहता हूं कि भारत को टॉस हारना चाहिए और फिर टीम इंडिया के लिए मुश्किल पैदा होगी. हालांकि, भारत को मुश्किल से निकलकर इस ट्रॉफी को अपने नाम करना होगा."
अश्विन ने आगे कहा कि " न्यूजीलैंड को ये तय करना होगा कि वे पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं या फिर गेंदबाजी. अघर मैं कहूं तो भारत को बस अच्छा खेल दिखाना होगा और वे जो अब तक करते आए हैं, उसे ही करना होगा."
Inching closer to the #Final 👌👌
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
🏟️ Dubai International Cricket Stadium
⏰ 2:30 PM IST
💻 https://t.co/Z3MPyeL1t7
📱 Official BCCI App#TeamIndia | #INDvNZ | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/vWCuoIbQmJ
बता दें कि दुबई में जिस तरह की पिच है, उसको देखते हुए किसी भी टीम के लिए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतना बहुत ही अहम हो जाता है. हालांकि, भारतीय कप्तान ने पिछले 12 वनडे मैचों में टॉस हारे हैं. ऐसे में फाइनल जैसे मैच में रोहित टॉस जीतना चाहेंगे.