IND vs NZ Champions Trophy Final: रोहित ने ब्रायन लारा के इस शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी की, मैच शुरू होने से पहले क्या हुआ ऐसा?
IND vs NZ Champions Trophy Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है.
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक बार फिर से नाकामयाबी हाथ लगी है. यह नाकामयाबी टॉस हारने की है. क्योंकि न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टॉस हारते ही कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. रोहित शर्मा लगातार 12वीं बार ODI में हार चुके हैं. वहीं, टीम इंडिया लगातार 15वीं बार टॉस हारी है.
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतने के बाद कहा,"हम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे. यह विकेट बहुत ही अच्छा दिख रहा है. हमने एक सप्ताह पहले भारत के खिलाफ यहां मुकाबला खेला था. हम इंडिया को टारगेट देना चाहते हैं और देखना चाहते हैं क्या होता है. माहौल बहुत ही शानदार है. नीली टीशर्ट ज्यादा दिख रही है. मैच में मैट हेनरी की जगह नाथन स्मिथ को हमने प्लेइंग 11 में शामिल किया है. हेनरी चोटिल हैं."
रोहित के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
रोहित शर्मा लगातार 12वीं बार टॉस हारने का रिकॉर्ड दर्ज किया है. उनसे पहले वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा भी लागातार 12 टॉस हार चुके हैं. वहीं, नीदरलैंड के कप्तान पीटर बोरेन 11 बार लगातार टॉस हार चुके हैं. टॉस से पहले भारती कप्तान रोहित शर्मा हंसते दिख रहे थे. टॉस हारने के बाद भी वह हंसने लगे.
टॉस हारने के बाद इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा ने कहा, "हम रन चेज करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. हमने दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने के लिए कोई दिक्कत नहीं. हमने पहले भी लक्ष्य का पीछा किया है. हमने इसकी चर्चा ड्रेसिंग रूम में भी बात की थी कि हमें टॉस की चिंता नहीं करनी है बस हमें अपने गेम पर ध्यान देना होगा.
कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क.
Also Read
- 'PCB को भारत की सफलता से जलन है...', BCCI के सपोर्ट में उतरे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर
- IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में 55 रन बनाते ही कोहली रचेंगे इतिहास, सचिन के बाद कैसे बनेंगे दुनिया के सबसे सफल वनडे बल्लेबाज?
- ICC टूर्नामेंट फाइनल में फिसड्डी साबित हुए हैं रोहित शर्मा, हिटमैन फाइनल में धो डालेंगे सारे कलंक!