IND vs NZ 1st Test: कैसी होगी पिच, कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग? यहां जानें सबकुछ

IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 3 टेस्ट खेले जाने हैं. पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. यहां की पिच से बैटर्स को मदद मिलती है, जानिए इस मैच को कहां लाइव देख पाएंगे....

Twitter
India Daily Live

IND vs NZ 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 की टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया एक बार फिर एक्शन में दिखने वाली है. 16 अक्टूबर से टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलना है. इस सीरीज में कुल 3 मैच होंगे.16 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमें जीत के इदारे से मैदान में होंगी. आइए मैच से जुड़ी पूरी डिटेल जान लेते हैं.

भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है. दोनों टीमें अब तक 62 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें भारत ने 22 मैच जीते, जबकि न्यूजीलैंड ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है. 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. भारत ने अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 टेस्ट जीते हैं, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है.

बेंगलुरु टेस्ट पिच रिपोर्ट

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां खेले गए पिछले चार टेस्ट मैचों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 75% मैच जीते हैं. धीमी गति की गेंदबाजी यहां पर असरदार हो सकती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग चुन सकती है. इस मैदान पर मैच के 2 दिन बाद स्पिनर्स को मदद मिलनी लगती है.

  • स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन:- सचिन तेंदुलकर (869 रन)
  • सबसे ज्यादा विकेट- अनिल कुंबले (41 विकेट)
  • सबसे बड़ा टोटल- भारत बनाम पाकिस्तान (570 रन)


कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में लाइव स्ट्रीम होगी. इसके अलावा स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर भी इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा.

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल

  1. पहला टेस्ट: 16 अक्टूबर, बेंगलुरु
  2. दूसरा टेस्ट: 24 अक्टूबर, पुणे
  3. तीसरा टेस्ट: 1 नवंबर, मुंबई

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप,कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान) डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी एजाज पटेल, मैट हेनरी.