menu-icon
India Daily

IND vs NZ 1st Test Weather: बारिश से धुलेगा पहला टेस्ट, जानिए अगले 5 दिन कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम

IND vs NZ 1st Test Bangalore Weather: भारतीय मौसम विभाग ने बेंगलुरु के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जो अगले कुछ दिनों में मौसम के खराब रहने का संकेत है. इसलिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला पहला टेस्ट धुल सकता है. जानिए अगले 5 दिन कैसा मौसम रहने वाला है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
IND vs NZ 1st Test Weather
Courtesy: Twitter

IND vs NZ 1st Test Bangalore Weather: 16 अक्टूबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में खेला जाना है. इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि बेंगलुरु में अगले 5 दिनों में भारी बारिश का अनुमान है. इसलिए मैच रद्द होने की संभावनाएं भी बढ़ गई है. बारिश के चलते ही मंगलवार को भारतीय टीम का प्रैक्टिस सेशन भी रद्द कर दिया गया था.

बेंगलुरु में अगले 5 दिन मौसम की कितने फीसदी संभावना

16 अक्टूबर- पहले दिन बारिश की 41% संभावना.
17 अक्टूबर- दूसरे दिन बारिश की 40% संभावना.
18 अक्टूबर- तीसरे दिन बारिश की 67% संभावना.
19 अक्टूबर-चौथे दिन बारिश की 25% संभावना.
20 अक्टूबर- पांचवे दिन बारिश की 40% संभावना.



कैसा है एम चिन्नास्वामी का ड्रेनेज सिस्टम

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश के बावजूद बेहतरीन ड्रेनेज सिस्टम है, जो मैच को कुछ हद तक बचा सकता है. हालांकि, अगर बारिश लगातार होती रही, तो मैच के कई हिस्से प्रभावित हो सकते हैं.

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज/आकाशदीप