menu-icon
India Daily

Yashasvi Jaiswal ने दोहरा शतक ठोक रचा इतिहास, इन दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल

India vs England, 2nd Test: बाएं हाथ के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की पहली डबल सेंचुरी पूरी की. इस दोहरे शतक के दम पर उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी बनाया है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Yashasvi Jaiswal
Courtesy: Yashasvi Jaiswal

India vs England, 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टन में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया है. उन्होंने 275 गेंदों पर अपने करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया और इतिहास रच दिया है. डबल सेंचुरी पूरी करने तक जायसवाल ने 18 चौके और 7 छक्के लगाए. उनकी इस पारी के दम पर टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिख रही है. 

10वीं पारी में पहली डबल सेंचुरी

यशस्वी जायसवाल सबसे कम टेस्ट पारियों में दोहरा पूरा करने वाले 5वें बैटर बने. उन्होंने 10वीं पारी में यह कमाल किया. इस लिस्ट में नंबर एक पर करुण नायर हैं, जिन्होंने टेस्ट करियर की तीसरी पारी में ही डबल सेंचुरी ठोक दी थी. दूसरे नंबर पर विनोद कांबली हैं, जिन्होंने चौथी पारी में दोहरा शतक जमा दिया था. तीसरे नंबर पर सुनील गावस्कर और मयंक अग्रवाल हैं, जिन्होंने 8वीं पारी में यह आंकड़ा टच किया था. चौथे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा हैं, जिन्होंने टेस्ट करियर की 9वीं पारी में पहला दोहरा शतक जड़ा था. अब  5वें नंबर पर यशस्वी जायसवाल आ गए हैं.

भारत के लिए सबसे कम पारियों में पहला दोहरा शतक 

3- करुण नायर
4- विनोद कांबली
8- सुनील गावस्कर/मयंक अग्रवाल
9- चेतेश्वर पुजारा
10- यशस्वी जायसवाल

ऐसा करने वाले चौथे बैटर बने

यशस्वी जायसवाल भारत के लिए टेस्ट में दोहरा शतक पूरा करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने 22 साल 37 दिन की उम्र में यह कमाल किया. इस लिस्ट में नंबर एक पर विनोद कांबली का नाम है, जिन्होंने 1993 में 21 साल 35 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ 224 रनों की पारी खेली थी. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी विनोद कांबली हैं, जिन्होंने 1993 में ही 21 साल 55 दिन की उम्र में जिम्बाब्वे के खिलाफ 227 रन बनाए थे.

टेस्ट में भारत के लिए 200 रन बनाने वाले सबसे युवा

21y 35d वी कांबली 224 बनाम इंग्लैंड मुंबई WS 1993
21y 55d वी कांबली 227 बनाम ज़िम दिल्ली 1993
21 वर्ष 283 दिन एस गावस्कर 220 बनाम वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन 1971
22 वर्ष 37 दिन वाई जयसवाल 201* बनाम इंग्लैंड विजाग 2024

दोहरा शतक जमाने वाले 5वें बाएं हाथ के बैटर

यशस्वी जायसवाल 5वें ऐसे बाएं हाथ के भारतीय बैटर बने हैं, जिन्होंने टेस्ट में दोहरा शतक जमाया है. इस लिस्ट में नंबर एक पर सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में 239 रनों की पारी खेली थी. 

टेस्ट में भारत के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाजों द्वारा दोहरा शतक

239 सौरव गांगुली,  बनाम पाक बेंगलुरु 2007
227 विनोद कांबली, बनाम ज़िम दिल्ली 1993
224 विनोद कांबली, बनाम इंग्लैंड मुंबई डब्ल्यूएस 1993
206 गौतम गंभीर बनाम, ऑस्ट्रेलिया दिल्ली 2006
201 यशस्वी जायसवाल, बनाम इंग्लैंड विजाग 2024

पहले दिन का लेखा जोखा

टीम इंडिया ने पहले दिन टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 336 रन बनाए थे. ओपनर यशसस्वी जायसवाल ने 179 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उनके अलावा डेब्यू कर रहे रजत पाटीदार ने 27 रनों की पारी खेली थी. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर और रेहान अहमद ने 2-2 विकेट निकाले थे.