IND vs ENG, 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच नागपुर में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बता दें कि इस मैच से पहले टीम इंडिया के फैंस को बड़ा झटका लगा, जब दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चोट की वजह से बाहर हो गए. ऐसे में कोहली के स्थान पर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया था और उन्हें वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौक मिला. जायसवाल इस मौके पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और जल्दी ऑउट हो गए. ऐसे में अब ये एक दिलचस्प सवाल बन गया है कि विराट कोहली जब फिट होकर दूसरे मुकाबले में वापसी करेंगे, तो किसे बाहर बैठना पड़ेगा.
वनडे डेब्यू पर जायसवाल कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 22 गेंदों पर 15 रन बनाकर ऑउट हो गए. यशस्वी इस मौके को भुना नहीं सके और अब दूसरे मैच में उनकी भागीदारी पर संदेह पैदा हो गया है. हालांकि, टीम मैनेजमेंट की सोच देखें, तो जायसवाल का डेब्यू करना पहले से ही पक्का कर दिया गया था, जबकि अय्यर को बाहर करने का प्लान था. हालांकि, कोहली के चोटिल होने के बाद श्रेयस अय्यर को भी खेलने का मौका मिला.
अय्यर ने टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है और वे टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं लेकिन हैरानी की बात ये है कि उन्हें बाहर करने का पूरा फैसला कर लिया गया था. हालांकि, अय्यर ने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर 59 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले. ऐसे में इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बाहर करना थोड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है.
विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर खेलते हुए बड़े-बड़े कीर्तिमान स्थापित किए हैं. ऐसे में अगर उनकी वापसी पर यशस्वी को खिलाया जाता है, तो गिल तीसरे नंबर पर खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं और कोहली को चौथे नंबर पर जाना पड़ सकता है, जो टीम के लिए भारी पड़ सकता है. ऐसे में गिल को नंबर 4 पर खिलाने का कोई फायदा नहीं होने वाला है और इस तरह से जायसवाल के बाहर होने की संभावना सबसे अधिक है.