भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में पहला टी-20 ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही टीम इंडिया ने अंग्रेज बल्लेबाजों को फंसा लिया है. 10 ओवर के खेल तक लगभग आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर डाल दिया है.
वरुण चक्रवर्ती ने पारी के 8वें ओवर में 2 विकेट लिए. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर हैरी ब्रूक और पांचवीं गेंद पर लियम लिविंगस्टन को बोल्ड किया. ब्रूक ने 17 रन बनाए, वहीं लिविंगस्टन खाता भी नहीं खोल सके. इसके पहले अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया. अर्शदीप सिंह टी-20 में भारत के टॉप विकेट टेकर बन गए. उन्होंने अब बेन डकेट को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया. अर्शदीप ने पहले ओवर में फिल सॉल्ट को भी पवेलियन भेजा.
Varun's 𝘾𝙝𝙖𝙠𝙖𝙧𝙖𝙫𝙮𝙪𝙝! 🌪
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 22, 2025
What an over by #VarunChakaravarthy as he cleans up Brook & Livingstone! 🔥
📺 Watch it FREE on Disney+ Hotstar: https://t.co/CBKmsIywOl #INDvENGOnJioStar 👉 1st T20I LIVE NOW on Disney+ Hotstar & Star Sports! | #KhelAasmani pic.twitter.com/X4R7QmBDCm
T20I में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट
97 अर्शदीप सिंह (61 मैट)
96 युजवेंद्र चहल (80)
90भुवनेश्वर कुमार (87)
89जसप्रीत बुमरा (70)
89 हार्दिक पंड्या (110)
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई.
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.