menu-icon
India Daily

Ind Vs Eng: अंग्रेजों ने 690 विकेट लेने वाले गेंदबाज को किया बाहर, पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का एलान

Ind Vs Eng: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 से हर किसी को हैरान भी किया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs ENG

Ind Vs Eng: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 से हर किसी को हैरान भी किया है. कप्तान बेन स्टोक्स के इस फैसले की काफी चर्चा हो रही है. टीम में सबसे अनुभवी गेंदबाज को जगह नहीं दी गई है. 

जेम्स एंडरसन प्लेइंग इलेवन से बाहर

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को शामिल नहीं किया है. भारत की पिच स्पिनर्स को फायदा देती है इसे देखते हुए बेन स्टोक्स ने अंतिम ग्यारह में स्पिनर्स को शामिल किया है. इसमें 3 स्पिनर्स शामिल हैं. इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 में मार्क वुड, टॉम हार्टली और रेहान अहमद को खिलाया है, जबकि सिर्फ मार्क वुड ही बतौर तेज़ गेंदबाज खेलेंगे. 

पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले ही मैच में दिग्गज बॉलर जेम्स एंडरसन को बाहर किया है. 41 साल के जेम्स एंडरसन के नाम टेस्ट करियर में 690 विकेट हैं. इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो जैक क्रॉली और बेन डकेट पारी का आगाज़ करेंगे. इसके बाद ओली पोप और फिर अनुभवी बल्लेबाज जो रूट खेलते दिखेंगे. 

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, जीक लीच और मार्क वुड.