menu-icon
India Daily

IND vs ENG Test Series: कौन हैं ध्रुव जुरेल, जिन्हें ईशान किशन के ऊपर दी गई तवज्जो, इंग्लैंड के खिलाफ मचाएंगे धमाल

Who is Dhruv Jurel: ध्रुव जुरेल उत्तर प्रदेश के आगरा से हैं. उनके पिता का नाम नेम सिंह जुरेल है, जो आर्मी से रिटायर्ड हैं. इस प्लयेर को अचानक टीम इंडिया में चुना गया है. 

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Who is Dhruv Jurel

हाइलाइट्स

  • ध्रुव जुरेल के नाम से कम लोग ही परिचित होंगे, क्योंकि उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है.
  • 22 साल के ध्रुव जुरेल ने साल 2022 में यूपी के लिए रणजी क्रिकेट में डेब्यू किया था.

Who is Dhruv Jurel: अगर दिल में कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किल भी आड़े नहीं आती. शिद्दत के साथ की गई सफलता भी एक दिन शोर मचा देती है.  इस बात को सच साबित कर दिखाया है उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले ध्रुव जुरेल ने. इस खिलाड़ी को भारत की टेस्ट टीम में अचानक चुना गया है, घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत और आईपीएल में रॉजस्थान के लिए जलवा दिखा खेल चुके ध्रुव जुरेल अब रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज डेब्यू कर सकते हैं. उन्हें ईशान किशन के ऊपर तवज्जो दी गई है. 

वैसे तो ध्रुव जुरेल के नाम से कम लोग ही परिचित होंगे, क्योंकि उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. चलिए इस प्लयेर के बारे में विस्तार से जान लेते हैं. ध्रुव ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में साल 2021 में डेब्यू किया था. ध्रुव को राजस्थान रॉयल्स ने साल 2022 के आईपीएल में 20 लाख रुपए की बेस प्राइज में अपने साथ जोड़ा था. पिछले सीजन उन्होंने 11 पारियों में 152 रन बनाए थे. इनके पास घरेलू क्रिकेट का भी ज्यादा अनुभव नहीं है, इशके बावजूद उन्हें इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ भारत के स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है. 

यूपी के लिए किया था रणजी डेब्यू

22 साल के ध्रुव जुरेल ने साल 2022 में यूपी के लिए रणजी क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह भारत की 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे, वह उपकप्तान की भूमिका में थे. हालांकि, भारत को फाइनल में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था. अंडर 19 विश्व कप में 6 मैच खेले थे और 3 पारियों में बैटिंग करते हुए 44.50 की औसत से 89 रन बनाए थे. जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल था. 

मां ने सोने की चेन बेचकर दिलाई थी क्रिकेट किट

ध्रुव जुरेल ने 12 साल की उम्र में क्रिकेट किट की मांग की थी, पिता आर्मी से रिटायर थे, इसलिए क्रिकेट किट खरीदना आम नहीं था. पिता चाहते थे बेटा आर्मी में अफसर बने, लेकिन जब ध्रुव ने कहा कि अगर उन्हें क्रिकेट किट नहीं मिली तो वह घर छोड़कर चले जाएंगे. बेटे की जिद के सामने मां की ममता छलक गई और उन्होंने सोने की चेन बेचकर ध्रुव को क्रिकेट किट दिलाई थी. इसके बाद समय गुजरता गया और फिर क्रिकेट में ध्रुव की रुचि और प्रतिभा देखकर पिता भी उनका समर्थन करने लगे. इसके बाद ध्रुव ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

ध्रुव जुरेल का घरेलू क्रिकेट

ध्रुव जुरेल 22 साल के हैं. उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15 मैच खेले हैं। इस खिलाड़ी ने 46.47 की औसत से 790 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 249 हाई स्कोर बनाया है. कुल 23 टी20 मैचों में जुरेल 244 रन बना चुके हैं. उनका हाई स्कोर 34* है. लेकिन स्ट्राइक रेट 137.07 का है. वह लिस्ट ए के 10 मैचों में 47.35 की औसत से 189 रन बना चुके हैं. 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और आवेश खान.