IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के 2 मुकाबले हो गए हैं. टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. अब बाकी बचे तीन मौचों के लिए 6 फरवरी यानी आज टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के नेतृत्व में आज चयन समिति की बैठक होनी है, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने हैं. माना जा रहा है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे श्रेयस अय्यर का पत्ता कट सकता है.
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और अजीत अगरकर के नेतृत्व वाले बीसीसीआई चयन पैनल की बैठक में टीम का ऐलान हो सकता है. सीरीज के तीसरे मुकाबले में विराट कोहली का लौटना कंफर्म नहीं हैं. उन्होंने पर्सनल रीजन की वजह से शुरुआती दो मुकाबलों से ब्रेक लिया था.
Rohit Sharma is one happy captain after #TeamIndia levelled the series 1⃣-1⃣ in Vizag! 👏 👏#INDvENG | @ImRo45 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Ogf5yY1MaD
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
अगर सीरीज की बात करें तो पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज की. वहीं दूसरा मुकाबला वाइजैग में हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रनों से मत दी. अब तीसरा मुकाबला राजकोट में होना है.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. उनके वर्कलोड को कम करने के मद्देनजर यह फैसला हो सकता है. उनकी जगह मोहम्मद सिराज की वापसी हो सकती है.