IND vs ENG: आर अश्विन मेडिकल इमरजेंसी के चलते इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर, सामने आया कारण
India vs England Test Series: रविचंद्रन अश्विन को राजकोट टेस्ट तब तुरंत छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा जब उनके नाम 500 विकेट की बड़ी उपलब्धि हासिल हो गई. वे सीधे चेन्नई के लिए रवाना हो गए.
India vs England: भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पारिवारिक आपातकाल के कारण राजकोट में चल रहे इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से अचानक बाहर होना पड़ा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार रात को इस खबर की पुष्टि की.
500 विकेट लेते ही जाना पड़ा बाहर
अश्विन को राजकोट में अपने 500वें टेस्ट विकेट का दावा करने के कुछ ही घंटों बाद भारतीय टीम से नाम वापस लेना पड़ा. बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में बताया कि वह तत्काल प्रभाव से टीम से बाहर हो गए हैं. बोर्ड ने खिलाड़ी को अपना पूरा समर्थन दिया है, साथ ही मीडिया और फैंस से अश्विन और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने का भी अपील की है.
यह खबर तब आई है जब भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ प्रभावी नहीं दिखा है. दूसरे दिन के अंत तक मेहमान टीम सिर्फ 35 ओवरों में 207 रन बनाकर 2 विकेट पर मजबूत थी.
शुक्रवार को स्टंप्स के समय इंग्लैंड भारत से 238 रन पीछे है. इससे पहले, मार्क वुड के चार विकेट लेने से इंग्लैंड ने रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतकों के बावजूद भारत को 445 रनों पर ऑल आउट कर दिया था.