India vs England: भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पारिवारिक आपातकाल के कारण राजकोट में चल रहे इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से अचानक बाहर होना पड़ा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार रात को इस खबर की पुष्टि की.
अश्विन को राजकोट में अपने 500वें टेस्ट विकेट का दावा करने के कुछ ही घंटों बाद भारतीय टीम से नाम वापस लेना पड़ा. बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में बताया कि वह तत्काल प्रभाव से टीम से बाहर हो गए हैं. बोर्ड ने खिलाड़ी को अपना पूरा समर्थन दिया है, साथ ही मीडिया और फैंस से अश्विन और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने का भी अपील की है.
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙇𝙖𝙣𝙙𝙢𝙖𝙧𝙠 𝙈𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
Take A Bow, R Ashwin 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @ashwinravi99 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XOAfL0lYmA
क्रिकेट बोर्ड ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, "रविचंद्रन अश्विन पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के कारण तत्काल प्रभाव से टेस्ट टीम से खुद को वापस ले रहे हैं. इस चुनौतीपूर्ण समय में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और टीम अश्विन को पूरा समर्थन देती है" .
"बीसीसीआई चैंपियन क्रिकेटर और उनके परिवार को अपना हार्दिक समर्थन प्रदान करता है. खिलाड़ियों और उनके प्रियजनों की हेल्थ महत्वपूर्ण है. बोर्ड इस चुनौतीपूर्ण समय में आगे बढ़ने के दौरान अश्विन और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने की गुजारिश करता है."
अश्विन की मां की तबीयत खराब है. बीसीसीआई के वाइस प्रेसीडेंट राजीव शुक्ला ने एक्स पर ट्वीट करके बताया है कि अश्विन को अपनी मां के साथ होने के लिए राजकोट टेस्ट छोड़कर तुरंत चेन्नई के लिए रवाना होना पड़ा.
Wishing speedy recovery of mother of @ashwinravi99 . He has to rush and leave Rajkot test to Chennai to be with his mother . @BCCI
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) February 16, 2024
यह खबर तब आई है जब भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ प्रभावी नहीं दिखा है. दूसरे दिन के अंत तक मेहमान टीम सिर्फ 35 ओवरों में 207 रन बनाकर 2 विकेट पर मजबूत थी.
शुक्रवार को स्टंप्स के समय इंग्लैंड भारत से 238 रन पीछे है. इससे पहले, मार्क वुड के चार विकेट लेने से इंग्लैंड ने रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतकों के बावजूद भारत को 445 रनों पर ऑल आउट कर दिया था.