menu-icon
India Daily

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कब होगी शमी की वापसी,  कितने मैच मिस कर सकता है भारत का ये प्रीमियर पेसर?

शमी अभी फिट नहीं हैं, पिछले एकदिवसीय विश्व कप के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चोट के कारण नहीं जा पाए थे, अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भी खेल पाएंगे या नहीं, ये तय नहीं है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
mohammed shami

India vs England Test Series: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि वो आगामी भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के लिए पूरी तरह फिट होने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, वो शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन 5 मैचों की सीरीज के बीच में वापसी कर सकते हैं.

शमी पिछले कुछ समय से चोटिल थे. चोट के कारण वो साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी उनका खेलना मुश्किल लग रहा है. लेकिन ये 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ है, जिसमें काफी समय है, इसलिए बीसीसीआई शमी को टीम में जल्दी लाने के लिए तैयार नहीं है.

शमी ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, "मैं इंग्लैंड के खिलाफ सिलेक्शन के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं. टेस्ट मैच लम्बे फॉर्मेट के होते हैं, इसलिए आप किसी संदेह में नहीं रहना चाहते."

खबरों के मुताबिक, शमी पहले 2 टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं. उन्होंने अभी तक गेंदबाज़ी शुरू नहीं की है, लेकिन जल्द ही उन्हें मैदान पर उतरने की उम्मीद है. इसके बाद, उन्हें एनसीए में रिपोर्ट करना होगा और टीम में शामिल होने से पहले फिटनेस टेस्ट पास करने होंगे.

अर्जुन पुरस्कार मिलने से पहले शमी ने कहा है कि वो सीरीज के लिए फिट होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

शमी ने अंत में कहा, "जब बात टी20 की आती है, तो कई बार मुझे समझ नहीं आता कि मैं टीम में हूं या नहीं. लेकिन मुझे लगता है कि टी20 विश्व कप से पहले आईपीएल होता है और वो लय हासिल करने का सबसे अच्छा मौका है. अगर मैनेजमेंट मुझे खेलने के लिए कहेगा, तो मैं जरूर खेलूंगा." .

बीसीसीआई ने भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम देने का फैसला किया है. कुल मिलाकर, इस पेस जोड़ी की 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ज़रूरत ज़्यादा है. नतीजन, बोर्ड शमी की चोट के साथ जल्दबाज़ी भी नहीं करना चाहता है.