IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ से पहले बड़ा झटका लगा है. तेज़ गेंदबाज मार्क वुड घुटने की चोट के चलते इस सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार, 13 मार्च को इस बात की पुष्टि की. बोर्ड ने बताया कि वुड की घुटने की सर्जरी हुई है और वह कम से कम चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे.
मार्क वुड की यह चोट लंबे समय से चली आ रही थी, लेकिन 26 फरवरी को लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान यह समस्या गंभीर हो गई. वुड ने उस मुकाबले में आठ ओवर फेंकने के बाद खेल से खुद को बाहर कर लिया था. इसके बाद वह 1 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के अंतिम लीग मैच में भी नहीं खेल पाए थे.
इंग्लैंड समर सीजन की शुरुआत भी करेंगे मिस
ECB के मुताबिक, वुड की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें घुटने की सर्जरी करानी पड़ी. अब वह इंग्लैंड समर के शुरुआती हिस्से में भी नहीं खेल पाएंगे और संभावित रूप से जुलाई के अंत में क्रिकेट में वापसी करेंगे. यह उनके लिए लगातार दूसरी बड़ी चोट है. इससे पहले, सितंबर 2024 में कोहनी की चोट के चलते उनका पिछला सीजन अधूरा रह गया था.
मार्क वुड का बयान: "पूरी ताकत से वापसी करूंगा"
अपनी चोट को लेकर वुड ने ECB के माध्यम से बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, "पिछले साल से सभी प्रारूपों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने के बाद इतने लंबे समय तक बाहर रहने से मैं निराश हूं. लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि अब मैं पूरी ताकत से वापसी करूंगा, क्योंकि मैं अपने घुटने की चोट से उबर चुका हूं."