menu-icon
India Daily

IND vs ENG Test Series 2024: कल से टेस्ट सीरीज का आगाज, Team India लगाएगी जीत की हैट्रिक? जानें किसका पलड़ा है भारी

IND vs ENG Test Series 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. जानिए इन दोनों टीमों के बीच किस टीम का पलड़ा भारी है. 

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
IND vs ENG Test Series 2024

हाइलाइट्स

  • इंग्लैंड टीम का भारतीय सरजमीं पर रिकॉर्ड अच्छा नहीं है.
  • ओवरआल टेस्ट मुकाबलों में इंग्लैंड भारत से कहीं ज्यादा आगे है.

IND vs ENG Test Series 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच कल यानी 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. पहला मुकाबला हैदराबाद के उप्पल में होना है. इंग्लैंड जीत के इरादे से मैदान में होगी. इंग्लिश टीम ने भारतीय सरसमीं पर आज से 11 साल पहले साल 2012-13 के दौरे पर जीत दर्ज की थी, वहीं टीम इंडिया अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत की हैट्रिक लगाने मैदान में उतरेगी. भारत पिछले 11 साल से अपने घर में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है, यहां जितनी भी टीमें आईं उन्हें मुंह की खानी पड़ी. 

कप्तान बेन स्टोक्स, जो रूट और जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गजों सजी इंग्लैंड टीम ब्रेंडन मैक्कुलम की कोचिंग में  अपने बैजबॉल गेम के दम पर इस  सीरीज को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी. आइए एक बार नजर डाल लेते हैं कि इतिहास में इन दोनों टीमों में कौन किस पर भारी है. साथ ही भारत में इंग्लैंड टीम का रिकॉर्ड कैसा है....

भारत बनाम इंग्लैंड, टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड

कुल मैच- 131
भारत- 31 जीते
इंग्लैंड- 50 जीते
ड्रा रहे- 50

भारत बनाम इंग्लैंड द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज

कुल सीरीज- 35
भारत- 11 जीत
इंग्लैंड- 19 जीत
ड्रा रहीं- 5

भारतीय सरजमीं पर भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड

कुल टेस्ट- 64
भारत- 22 जीते
इंग्लैंड- 14 जीते
ड्रा रहे- 28

भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड की हालत खराब

भारतीय-इंग्लैंड के बीच अब तक 35 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली गई हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 11 जबकि इंग्लैंड ने 19 में जीत दर्ज की. 5 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुईं. वहीं भारत में इंग्लैंड ने 16 टेस्ट सीरीज खेलीं, जिसमें से 5 में ही उसे जीत मिली है. भारत ने 8 जीतीं, जबकि 3 सीरीज ड्रा रहीं.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
पांचवा टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान.

 टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का पूरा स्क्वॉड

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, डैन लॉरेंस, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिंसन, जो रूट और मार्क वुड