menu-icon
India Daily

IND vs ENG Test: 'हमारी जीत के बाद पिचें बदल जाती हैं', टेस्ट सीरीज से पहले जॉनी बेयरस्टो ने क्यों दिया ये बयान?

IND vs ENG Test: इंग्लैंड टीम के स्टार खिलाड़ी Jonny Bairstow ने टेस्ट सीरीज से पहले पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भी कहा पिछले दौरे पर जब इंग्लैंड पहली टेस्ट जीती थी तो दूसरे टेस्ट से पिचें बदल गई थीं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Jonny Bairstow
Courtesy: Jonny Bairstow

हाइलाइट्स

  • जॉनी बेयरस्टो ने कहा 'मुझे यकीन है कि भारत में टर्निंग पिचें ही मिलेंगी.
  • इंग्लैंड की टीम आखिरी बार साल 2021 में भारतीय दौर पर आई थी तो पिचों की खूब आलोचना हुई है.

IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. इसे लेकर फैंस और खिलाड़ी दोनों उत्साहित दिख रहे हैं. टीम इंडिया को यह सीरीज अपने घर में खेलनी है, इसलिए उनका पलड़ा भारी माना जा रहा है. हालांकि इस सीरीज से पहले इँग्लैंड टीम के स्टार विकेटकीप बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने भारतीय पिचों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा अगर भारत में टर्निंग पिचें मिलेंगी तो इससे टीम इंडिया को ही खतरा होगा. 

जॉनी बेयरस्टो ने अपने बयान में साफ कर दिया कि इस वक्त भारत का पेस अटैक बहुत मजबूत है. वह दुनिया में बेस्ट है. इसलिए स्पिन पिचों पर पेस अटैक कमजोर हो जाएंगे. इससे टीम की परफॉर्मेंस भी बिगड़ेगी. बेयरस्टो ने अपने बैटिंग ऑर्डर और टीम की रणनीति को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. 

पहले दिन टर्न मिल सकता है, भारत पिचें भी बदल सकता है- जॉनी बेयरस्टो

स्काय स्पोर्ट्स चैनल पर बेयरस्टो ने कहा 'मुझे यकीन है कि भारत में टर्निंग पिचें ही मिलेंगी और पूरी तरह संभव है कि गेंद पहले दिन से घूमने लगे, लेकिन ऐसा करने से टीम इंडिया को ही नुकसान होगा. हम सभी को पता है कि भारत के गेंदबाज कितने वर्ल्ड क्लास हैं. ऐसे में भारत अलग पिच भी तैयार कर सकता है, जरूरी नहीं कि वह टर्न ही हो, अगर ऐसा हुआ तो उनका पेट अटैक अधिक खतरनाक भी हो सकता है. 

पिछले दौरे पर पिच को लेकर हुआ था बवाल

दरअस, जब इंग्लैंड की टीम आखिरी बार साल 2021 में भारतीय दौर पर आई थी तो पिचों की खूब आलोचना हुई है. 
उस दौरे पर इंग्लैंड ने 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला जीता था, लेकिन फिर उसे 3-1 से गंवानी पड़ी थी. पिच को लेकर बवाल इसलिए हुआ था, क्योंकि 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के सीरीज के 2 टेस्ट 3 ही दिन के अंदर खत्म हो गए थे. 

हमारी जीत के बाद दूसरे टेस्ट से पिचें बदल गई थीं

पिछले दौरे को याद करते हुए बेयरस्टो ने कहा 'पिछले दौरे पर जरूर अक्षर और अश्विन ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन तब पहले टेस्ट में हम बढ़िया खेले थे. रूट ने चेन्नई में दोहरा शतक जमाया था, हम पहला टेस्ट जीते थे, लेकिन दूसरे मुकाबले से पिचें बदल गई थीं. 

मैं टीम के फैसले से खुश रहता हूं

अपने बैटिंग रोल पर जॉनी बेयरस्टो ने बताया कि 'मैं टीम के फैसलों से खुश रहता हूं. अगर मुझसे विकेटकीपिंग की जरूरत है तो मैं वो करूंगा, अगर सिर्फ बैटिंग चाहिए तो मैं उसके भी लिए तैयार हूं. फिलहाल मैंने अपने रोल के बारे में किसी से बात नहीं की है, जब तक मैं फिट और अवेलेबल हूं, टीम सिलेक्शन का फैसला मेरे हाथ में नहीं है.'

इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज 2024

  1. इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट की सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो रही.
  2.  पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा.
  3. दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में होगा.
  4. तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा.
  5. चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा.
  6. पांचवा टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा.