IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. इस दौरे पर इंग्लिश टीम के सबसे भरोसमंद प्लेयर जो रूट बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं. बैजबॉल के चक्कर में कुछ गलत शॉट खेलकर जो रूट ने अपना विकेट गंवाया. अब इस क्रिकेटर को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने एक खास सलाह दी है. चैपल का मानना है कि जो रूट को बैजबॉल (बेहद आक्रामक रणनीति) छोड़कर अपने नेचुरल गेम खेलना चाहिए.
इयान चैपल ने वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बैजबॉल को खराब रणनीति बताया. उन्होंने कहा अपने स्वभाविक खेल से रूट का रिकॉर्ड बढ़िया है. वे अपने नेचुरल गेम से भी तेजी से रन बना सकते हैं. मुझे समझ नहीं आता कि वह चीजों को इतना अधिक बदलने की कोशिश क्यों कर रहे हैं और मैंने कभी नहीं माना कि आपको पूर्व नियोजित शॉट खेलने चाहिए.'
इयान चैपल ने सलाह दी है कि रूट को अपने पुराने बढ़िया प्रदर्शन को याद करना चाहिए और उसी तरह से बैटिंग करने चाहिए, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. रूट को बैजबॉल त्यागने की सलाह देने वाले चैपल पहले विशेषज्ञ नहीं हैं, उनसे पहले खुद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और एलिस्टर कुक भी इस बात पर सहमति जता चुके हैं.
"Root had a bloody fine record playing normally, and he was a quick scorer playing normally."
— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) February 20, 2024
Ian Chappell told 'Wide World of Sports', describing Bazball as "bullshit".#INDvsENG pic.twitter.com/2JevL22FSd
टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने रूट को 9 दफा आउट किया है. इस सीरीज में भी बुमराह ने रूट को शिकार बनाया और खूब परेशान किया. इसे लेकर चैपल ने कहा बुमराह जैसे चुनौतीपूर्ण गेंदबाजों के खिलाफ धैर्य रखें और फालतू शॉट खेलने के बजाय रन बनाने के मौकों का इंतजार करें.
दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम के सबसे मजबूत स्तंभ हैं. टीम इंडिया के खिलाफ उनके आंकड़े भी बेस्ट हैं, लेकिन इस सीरीज में उनका बल्ला पूरी तरह शांत है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती 3 मुकाबलों में उनके बल्ले से 6 पारियों में महज 77 रन ही निकल पाए हैं. उन्हें इस सीरीज में बुमराह ने 3, रवींद्र जडेजा ने 2 और रविचंद्रन अश्विन ने एक बार आउट किया है.
पहला मैच- 29 और 2 रन
दूसरा मैच- 5 और 16 रन
तीसरा मैच- 18 और 7 रन
तीनों मैच में कुल- 77 रन
जो रूट ने अपने टेस्ट करियर में जिस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं वो भारत ही है. रूट के नाम 28 टेस्ट मैचों की 51 पारियों में 56.58 की औसत से 2603 रन बनाए हैं. वे 9 शतक, 10 फिफ्टी और एक दोहरा शतक भी जमा चुके हैं. जब-जब रूट भारत के खिलाफ मैदान पर उतरते हैं तो बल्ले से कमाल करते हैं, लेकिन इस सीरीज में उनका बल्ला एकदम खामोश है. यही वजह है कि इंग्लैंड को 3 में से 2 मैचों में करारी शिकस्त मिली.