IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के 2 मुकाबले हो चुके हैं. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता जबकि दूसरा मुकाबला टीम इंडिया ने अपने नाम किया. अब तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में होना है. इससे पहले इंग्लैंड टीम भारत छोड़कर आबूधावी जा रही है, जहां खिलाड़ी वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करेंगे. आबु धावी में इंगलैंड टीम में शामिल तमाम प्लयेर्स की पत्नियां/ गर्लफ्रेंड उनके पास पहुंच सकती हैं. 7 फरवरी यानी आज से इस वीक की शुरुआत हो चुकी है. 14 फवपरी को वैलेंटाइन डे है.
जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर आ रही थी तो सबसे पहले यूएई पहुंची थी, जहां उसने अभ्यास के लिए कैंप भी लगाया था. दूसरे टेस्ट के बाद खिलाड़ियों को 10 दिनों का लंबा ब्रेक मिला है. इस बीच वैलेंटाइन वीक भी है. इसलिए सभी खिलाड़ियों ने आवुधाबी का रुख किया है, ताकि उनके पार्टनर वहां आसानी से मिल सकें, इसके लिए किसी भी तरह के बीजा की जरूरत ना पड़े.
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबले में 5 फरवरी को खत्म हो गया था. अब तीसरा मैच 15 फरवरी से होना है. मतलब पूरे 10 दिन का गैफ है. बताया जा रहा है कि इंग्लैंड टीम 6 दिन के ब्रेक पर है. बताया जा रहा है कि टीम 14 फरवरी को राजकोट पहुंचेगी. जहां 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट शुरू होगा.
बेन डकेत, डेन लॉरेंस, जो रुट, ओली पोप, जैक क्रौली, बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, बेन फॉक्स (विकेट कीपर), जॉनी बेयरस्टो (विकेट कीपर), गस एटकिंसन, जैक लीच, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, टॉम हार्ले.