menu-icon
India Daily

IND vs ENG Test: भारत छोड़ वैलेंटाइन वीक मनाने यहां पहुंची इंग्लैंड टीम, जानें वजह

IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बीच में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को कुल 6 दिनों का ब्रेक दिया गया है. 

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
England cricket team

IND vs ENG Test:  भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के 2 मुकाबले हो चुके हैं. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता जबकि दूसरा मुकाबला टीम इंडिया ने अपने नाम किया. अब तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में होना है. इससे पहले इंग्लैंड टीम भारत छोड़कर आबूधावी जा रही है, जहां खिलाड़ी वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करेंगे. आबु धावी में इंगलैंड टीम में शामिल तमाम प्लयेर्स की पत्नियां/ गर्लफ्रेंड उनके पास पहुंच सकती हैं. 7 फरवरी यानी आज से इस वीक की शुरुआत हो चुकी है. 14 फवपरी को वैलेंटाइन डे है.

क्यों आबु धावी पहुंची इंग्लैंड की टीम

जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर आ रही थी तो सबसे पहले यूएई पहुंची थी, जहां उसने अभ्यास के लिए कैंप भी लगाया था. दूसरे टेस्ट के बाद खिलाड़ियों को 10 दिनों का लंबा ब्रेक मिला है. इस बीच वैलेंटाइन वीक भी है. इसलिए सभी खिलाड़ियों ने आवुधाबी का रुख किया है, ताकि उनके पार्टनर वहां आसानी से मिल सकें, इसके लिए किसी भी तरह के बीजा की जरूरत ना पड़े. 

england

15 फरवरी को वापस भारत आएगी इंग्लैंड टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबले में 5 फरवरी को खत्म हो गया था. अब तीसरा मैच 15 फरवरी से होना है. मतलब पूरे 10 दिन का गैफ है. बताया जा रहा है कि इंग्लैंड टीम 6 दिन के ब्रेक पर है. बताया जा रहा है कि टीम 14 फरवरी को राजकोट पहुंचेगी. जहां 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट शुरू होगा. 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड

 बेन डकेत, डेन लॉरेंस, जो रुट, ओली पोप, जैक क्रौली, बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, बेन फॉक्स (विकेट कीपर), जॉनी बेयरस्टो (विकेट कीपर), गस एटकिंसन, जैक लीच, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, टॉम हार्ले.