Mahashivratri 2025 Salman Khan

IND vs ENG: राजकोट में वरुण चक्रवर्ती की फिरकी को इंडियन बल्लेबाजों ने डुबाया, इंग्लैंड ने की सीरीज में वापसी

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को हार मिली है.  इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए. जवाब में टीम इंडिया 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी.

Social Media

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को हार मिली है.  इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए. जवाब में टीम इंडिया 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी. शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है. 

टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. संजू सैमसन फिर शॉट गेंद पर कैच थमा बैठे.  संजू (3 रन) को जोफ्रा आर्चर ने एक बार फिर शॉर्ट बॉल पर फंसाया. वहीं अभिषेक 24 रन बनाकर ब्रायडन कार्स की बॉल पर आर्चर के हाथों लपके गए. कप्तान सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म जारी है. 14 रन बनाकर आउट हो गए. भारत से हार्दिक पंड्या ने 40 रन बनाए. 

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का पंजा गया बेकार

इससे पहले एक बार फिर से  इस मैच में भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया. चक्रवर्ती ने अपने चार ओवर के स्पेल में इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेजकर विरोधी टीम को बैकफुट पर डाल दिया. वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में अपने 4 ओवर के स्पेल में 6.00 की इकॉनमी से सिर्फ 24 रन ही दिए और 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने जोस बटलर, जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर को आउट किया.

इंग्लैंड़ ने दिखाया दम

इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए. डकेट ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं लिविंगस्टन ने भी हाथ खोले, उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 43 रन बनाए. अब सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा.