menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले स्टार बैटर बाहर, इंडिया-इंग्लैंड सीरीज के बीच हैमस्ट्रिंग में चोट

पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हुए थे और अब इंग्लैंड की टीम में भी चोटों का सिलसिला शुरू हो चुका है. भारत में सीरीज खत्म होने बाद इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs ENG
Courtesy: Social Media

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा हो गया है. तीन मैचों की सारीज में पहले दो मैच जीतकर भारत ने सीरीज जीत ली है. अब सिर्फ एक मैच बाकी है, जो 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारी शुरू करेंगी, जिसका पहला मुकाबला 19 फरवरी को होगा. लेकिन इस सीरीज के दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ी चोटों का शिकार हो रहे हैं. 

पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हुए थे, और अब इंग्लैंड की टीम में भी चोटों का सिलसिला शुरू हो चुका है. इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी जैकब बेथल की चोट ने सबका ध्यान आकर्षित किया है, क्योंकि उनकी चोट ने इंग्लैंड की टीम के चयन पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. जैकब बेथल, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया था, अब चोटिल हो गए हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में उनका खेलना संदेहास्पद हो गया है. 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कई प्लेयर चोटिल 

चोटों के चलते कई खिलाड़ी पहले ही अपनी सीरीज से बाहर हो चुके हैं, और यह स्थिति दोनों टीमों के लिए चिंता का विषय बन चुकी है. भारत और इंग्लैंड दोनों को ही अब चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले के लिए पूरी तैयारी करनी होगी, लेकिन इस बीच चोटों की वजह से खिलाड़ियों के फिटनेस पर असर पड़ रहा है. 

जैकब ​बेथल को लगी चोट

भारत में सीरीज खत्म होने बाद इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी. जैकब ​बेथल को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है. इसलिए वे अब भारत के खिलाफ बची वनडे सीरीज से तो बाहर हैं ही, साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने जैकब ​बैथल को लेकर दुख व्यक्त किया है. साथ ही कहा कि अब बैथल का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है.