IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा टेस्ट राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया. जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों से करारी मात दी. इस मैच में भारत की जीत के साथ ही कप्तान रोहित का अजेय रिकॉर्ड भी कायम रहा.
रोहित ने जड़ा 11वां टेस्ट शतक
इस अजेय रिकॉर्ड की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने जितने भी टेस्ट मैचों में शतक बनाया है उन सभी मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है. रोहित ने राजकोट टेस्ट के दौरान अपना 11वां टेस्ट शतक जड़ा. उनके इस रिकॉर्ड को देखकर लोगों को ऐसा विश्वास हो जाता है कि ये मैच तो अब भारत जरूर जीतेगा.
इन खिलाड़ियों के नाम भी हैं रिकॉर्ड
वहीं इस रिकॉर्ड की बात करें तो रोहित शर्मा के बाद ऑस्ट्रेलियाई ट्रैविस हैड (7), वारविक आर्मस्ट्रांग (6 टन) और डैरेन लेहमैन वहीं इंग्लैंड के ओली पोप (5) के शतक लगाए सभी मैचों में टीम को जीत मिली है.
All of Rohit Sharma's Test hundreds have come in winning causes - 11 of them 💯
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 19, 2024
Others with the same feat:
Travis Head (7 tons)
Warwick Armstrong (6 tons)
Darren Lehmann & Ollie Pope (5 each)#INDvENG pic.twitter.com/oKmChzY7vB
भारत ने जीत की विशाल जीत
राजकोट टेस्ट के दौरान पहली पारी में रोहित शर्मा ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 131 रनों की शतकीय पारी खेली थी. वहीं उनके साथ ही ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी शतक जड़ा था. वहीं दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने नाबाद दोहरा शतक जड़ा. जिसके दम पर भारत ने 556 रनों का विशाल सा स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लिश टीम महज 122 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.