menu-icon
India Daily

IND vs ENG: इंग्लैंड से मिली हार के बाद भारत को लगा एक और झटका, ये धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल

IND vs ENG 2nd Test: पहली मैच में हार के बाद भारत को एक और झटका लगा है. भारत के स्टार ऑलराउंडर चोटिल हो गए है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
Ravindra Jadeja

हाइलाइट्स

  • दूसरे मैच में जडेजा का खेला जाना मुश्किल
  • पहले मैच जडेजा का था दमदार प्रदर्शन
  • जडेजा की जगह कुलदीप को मिल सकता है मौका

IND vs ENG 2nd Test: भारत दौरे पर आई मेहमान इंग्लैंड टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला गया जिसमें भारत को 28 रनों हार का सामना करना पड़ा. वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट से पहले भी भारतीय टीम को एक झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के ऑलराउंडर स्टार रवींद्र जडेजा पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं. जिसके वजह से दूसरे टेस्ट में उनकी खेलने को लेकर संशय बना हुआ है.

दूसरे मैच में जडेजा का खेला जाना मुश्किल

पहले टेस्ट मैच में भारत को 28 रनों से मिली हार का दर्द सभी भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर देखी जा सकती है. मैच के चौथे दिन रवींद्र जडेजा रन भागने के चक्कर में रन हो गए. वहीं इसी दौरान उनके पैर में खीचाव आ गया. जिसके बाद जडेजा का स्कैन हुआ. जिसके तहत ऐसा माना जा रहा है कि जडेजा अगला यानी दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे.

पहले मैच जडेजा का था दमदार प्रदर्शन

भारतीय टीम अपना टेस्ट मैच जरूर हार गई लेकिन स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने दोनों पारियों में जहां 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं अपने बल्ले से भी 87 रनों की पारी खेली. हालांकि वो दूसरी पारी में ज्यादा रन नहीं बना पाए और महज 2 रन बनाकर आउट हो गए.

जडेजा की जगह कुलदीप को मिल सकता है मौका

2 फरवरी से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अगर जडेजा पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह पर चाइना मैन कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.