IND vs ENG Ranchi Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से 27 फरवरी तक रांची में खेला जाना है. इस मुकाबले में मेहमान टीम कई बदलाव करने वाली है. इसी से जुड़ी एक सूचना मिल रही है कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स एक बार फिर ग्राउंड पर गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.
बेन स्टोक्स दुनिया के साथ उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से महज 3 विकेट दूर हैं. गैही सोबर्स और जैक्स कैलिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी जिनके बल्ले से टेस्ट क्रिकट में जहां 6000 से अधिक रन निकलने हैं वहीं गेंदबाजी में भी 200 से ज्यादा विकेट अपने नाम है. वहीं गेंदबाजी में स्टोक्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 39 विकेट विकेट हासिल किए हैं.
एशेज सीरीज के बाद से ही नहीं की गेंदबाजी
पिछले साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए एशेज सीरीज के दौरान बेन स्टोक्स के घुटने में चोट लग गई थी. जिसकी सर्जरी के बाद से ही स्टोक्स लंबे समय से गेंदबाजी में नहीं लौटे हैं. उन्होंने पिछले साल ही खेले गए विश्व कप के दौरान भी गेंदबाजी नहीं की. उसमें उन्होंने एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेला था.
राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड को मिली थी 434 रनों से हार
राजकोट में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को मिली 434 रनों की करारी हार मिली. हार के बाद इंग्लैंड टीम ने ये समझा है कि उनकी बॉलिंग काफी कमजोर नजर आ रही है. ऐसे स्थिति में टीम के पुराने और अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को एक बार फिर गेंदबाजी का जिम्मा दिया जा सकता है.