IND vs ENG Rajkot Test: IPL में जलवा दिखाया, रणजी में बरसाए रन, टीम इंडिया में अचानक हुई एंट्री
IND vs ENG Rajkot Test : राजकोट टेस्ट में पडिक्कल डेब्यू कर सकते हैं. वे भारत के लिए 2 टी20 मैच खेल चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए वो कमाल के बैटर हैं.
IND vs ENG Rajkot Test : भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से राजकोट टेस्ट शुरू होने वाला है. 5 मैचों की सीरीज का यह तीसरा मुकाबला होगा, जिसमें देवदत्त पडिक्कल डेब्यू कर सकते हैं. उन्हें केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया है. पहले टेस्ट में चोटिल हुए राहुल अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं. उन्होंने दूसरा टेस्ट भी मिस किया था. अब तीसरे मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं. लिहाजा उनकी जगह रणजी ट्रॉफी 2024 में कमाल की बैटिंग कर रहे देवदत्त को बुलाया गया है.
IPL में दिखा चुके हैं जलवा
कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल आईपीएल में जलवा दिखा चुके हैं. पहले उन्होंने RCB के लिए खेला था. फिर राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल किया. आईपीएल 2024 में वो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे. उन्होंने एलएसजी ने ट्रेड प्रक्रिया के साथ अपने साथ जोड़ा है. आईपीएल के 57 मैचों में उनके नाम 1521 रन हैं. वे 1 शतक और 9 फिफ्टी जमा चुके हैं.
तीसरे टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा*, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप.