menu-icon
India Daily

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होंगे जसप्रीत बुमराह? चोट को लेकर ताजा अपडेट आई सामने

Jasprit Bumrah Injury Update: सिडनी में चोटिल होने के बाद से जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में अब खबर सामने आई है कि बुमराह 12 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ वे आखिरी वनडे मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

Jasprit Bumrah
Courtesy: X

Jasprit Bumrah Injury Update: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की चोट का शिकार हो गए थे. इसके बाद से उन्हें पांच हफ्ते का आराम करने की सलाह दी गई थी. इस दौरान बुमराह की रिकवरी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है, क्योंकि वह भारतीय टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं. बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने को लेकर अभी भी संदेह बना हुआ है और ऐसे में अब उनकी चोट को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है.

तेज गेंदबाज के लिए पीठ की चोट क्यों है गंभीर?  

तेज गेंदबाजों के लिए पीठ की चोट हमेशा ही संवेदनशील मामला होती है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, "तेज गेंदबाज के लिए पीठ की चोट का इलाज सावधानीपूर्वक करना होता है. पांच हफ्तों का आराम और इसके बाद धीरे-धीरे ट्रेनिंग और गेंदबाजी की प्रक्रिया एक सामान्य पुनर्वास प्रोटोकॉल है."

आखिरी वनडे में खेल सकते हैं बुमराह  

दरअसल, क्रिकब्लॉगर से BCCI के एक सूत्र ने बात करते हुए बताया है कि बुमराह की चोट में तेजी से सुधार हो रहा है. वह फिलहाल जिम और ट्रेनिंग से दूर हैं और अपने आराम पर ध्यान दे रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कैन रिपोर्ट आने के बाद, जो सकारात्मक रहने की उम्मीद है, बुमराह अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं.  भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. ऐसे में इस मुकाबले में अगर बुमराह की वापसी होती है. तो ये भारत के लिए राहत भरी खबर होगी. हालांकि, क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

चैंपियंस ट्रॉफी पर फोकस  

भारतीय टीम प्रबंधन बुमराह की चोट को लेकर बेहद सतर्क है. उनकी फिटनेस को प्राथमिकता देते हुए जल्दबाजी में मैदान पर वापस लाने का जोखिम नहीं उठाना चाहता. बुमराह के लिए इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में खेलने की संभावना कम है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी भागीदारी लगभग तय मानी जा रही है, जो फरवरी के मध्य में शुरू होनी है.