menu-icon
India Daily

Ind Vs Eng: मोहम्मद शमी के फैंस के उम्मीदों पर फिरा पानी, प्लेइंग 11 में नहीं मिला मौका, जानें आखिर क्या है वजह

Ind Vs Eng Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में मौका नहीं मिला है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Ind Vs Eng Mohammed Shami not in playing 11 first T20 India Vs England  Eden Gardens
Courtesy: Social Media

Ind Vs Eng Mohammed Shami: भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हो चुका है. भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पिच के हिसाब से उनका यह फैसला सही साबित हो सकता है. लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में उस खास खिलाड़ी को जगह नहीं  मिली जिसका इंतजार भारतीय क्रिकेट फैंस लगभग 1.5 साल से कर रहे थे. यानी मोहम्मद शमी का. टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी को मौका नहीं दिया गया है. 

सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी प्लेइंग 11 में जगह बनाने से चूक गए. टखने की चोट के कारण नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया से वनडे विश्व कप फाइनल में खेलने के बाद 14 महीने बाद उनकी भारत में वापसी की संभावना थी.

क्या बोले सूर्यकुमार यादव

टॉस जीतने के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा,  "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट चिपचिपा लग रहा है, बाद में ओस होगी. बाद में यह भारी हो जाएगा. लड़कों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. तैयारियां अच्छी रही हैं, इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है. दोनों पक्षों के बीच यह शानदार मुकाबला होने वाला है. यह एक अच्छा सिरदर्द है, हम अपनी ताकत पर टिके रहना चाहते हैं."

किस लिए शमी को नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह

उन्हें बाहर करने के पीछे सबसे बड़ा कारण शायद यह है कि टीम उन्हें आराम देना चाहती है और उनके मामले को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना चाहती है. यह पांच मैचों की सीरीज है, इसलिए शमी को मौका मिलेगा, लेकिन चूंकि उन्होंने नेट्स में काफी गेंदबाजी की होगी, इसलिए प्रबंधन उनके कार्यभार प्रबंधन को लेकर सतर्क रहेगा.

उन्हें बाहर करने का एक और कारण यह है कि भारत पहले गेंदबाजी कर रहा है, इसलिए ओस उतनी बड़ी समस्या नहीं होगी. इसलिए, उन्होंने एक अतिरिक्त स्पिनर और अधिक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के साथ जाना है.

कैसी है भारत की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (सी), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड