IND vs ENG: इंग्लैंड इन दिनों 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय दौरे पर है. शुरुआती 3 टेस्ट मैच हो चुके हैं. इंग्लैंड को 2 मुकाबलों में बुरी तरह हार मिली है. उसने सिर्फ दूसरा टेस्ट जीता था. इस दौरे पर इंग्लिश टीम का सबसे बड़ा मैच विनर पूरी तरह फ्लॉप रहा है. जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. इंग्लैंड के लिए रन मशीन कहलाने वाले जो रूट भारत के खिलाफ इस सीरीज में अपने कद के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. भारत की गेंदबाजी के सामने उनके बल्ला पूरी तरह खामोश ही दिखा.
जो रूट इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम के सबसे मजबूत स्तंभ माने जाते हैं. भारत के खिलाफ उनके आंकड़े सबसे बेस्ट हैं, लेकिन इस सीरीज में बह पूरी तरह फ्लॉप हैं. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती 3 मुकाबलों में उनके बल्ले से 6 पारियों में महज 77 रन ही निकले. सीरीज में बुमराह ने जो रूट को 3, रवींद्र जडेजा ने 2 और रविचंद्रन अश्विन ने एक बार आउट किया है.
Ben Stokes defends Joe Root
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) February 18, 2024
"Joe Root Got out it and it's the Shot You will not necessarily See in the Test Match Player Playing.Who I am to Question of a Guy Who got nearly 30 Test hundred and 12000 Test runs.I think he knows what he is doing "pic.twitter.com/XFScaVPCPj
जो रूट ने अपने टेस्ट करियर में अगर किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं तो वो भारत ही है. उन्होंने 28 टेस्ट मैचों की 51 पारियों में 56.58 की औसत से 2603 रन बनाए हैं. वे 9 शतक, 10 फिफ्टी और एक दोहरा शतक भी जमा चुके हैं. जब-जब रूट भारत के खिलाफ मैदान पर उतरते हैं तो बल्ले से कमाल करते हैं, लेकिन इस सीरीज में उनका बल्ला एकदम खामोश है. यही वजह है कि इंग्लैंड को 3 में से 2 मैचों में करारी शिकस्त मिली.
Joe Root is having a nightmare series with the bat.
— CricTracker (@Cricketracker) February 18, 2024
He bowled 107 overs and took 7 wickets with the ball. pic.twitter.com/fNH5bIgGzk
Bumrah gets Joe Root for the 9th time in Tests. 🫡
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 17, 2024
- A terrific catch by Jaiswal....!!!!pic.twitter.com/cCxRTFZbkU
जो रूट ने अपने करियर में अभी तक 138 टेस्ट खेले हैं. जिनमें 49.32 की औसत से 11493 रन बनाए हैं. वे 30 शतक और 60 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका स्ट्राईक रेट 56.69 का है. खास बात ये है कि इस दिग्गज के नाम 5 डबल सेंचुरी भी हैं.