menu-icon
India Daily

Ind vs Eng Live Streaming, 1st Test: कब कहां और कैसे देखें भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच?

पिछले 12 वर्षों में घरेलू मैदान पर भारत का दबदबा रहा है. विदेशी टीम टीम इंडिया को भारत में हराने में नाकाम रही हैं. अब रोहित शर्मा की टीम के सामने इंग्लैंड होगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
India vs England

Ind vs Eng Live Streaming: पिछले 12 वर्षों में घरेलू मैदान पर भारत का दबदबा रहा है. विदेशी टीम टीम इंडिया को भारत में हराने में नाकाम रही हैं. अब रोहित शर्मा की टीम के सामने इंग्लैंड होगी. पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी को हैदराबद में शुरू होगा. 

यदि आँकड़ों को देखें तो भारत ने इस चरण में अपने पिछवाड़े में खेले गए 44 में से केवल तीन टेस्ट हारा है, और यह 80 के दशक में सर्वविजेता वेस्टइंडीज या उस दौर के ऑस्ट्रेलिया से भी आगे है. स्पिनर्स के अनुकूल पिचों पर भारत के स्पिनर्स किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तोड़कर रख देते हैं. टीम में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जड़ेजा हैं. ये सीरीज भारती स्पिनर्स और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के बीच होगी. 

भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट कब खेला जाएगा?

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी 2024 को सुबह 9:30 बजे IST से शुरू होगा.

भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट कहां खेला जाएगा?
यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट टीवी पर कहां देखें?

स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ का भारत में सीधा प्रसारण करेगा.

भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट कहां लाइव स्ट्रीम करें?

JioCinema अपने ऐप और वेबसाइट दोनों पर भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के लिए लाइव स्ट्रीमिंग प्रदान करेगा.