IND vs ENG: रांची टेस्ट में होगी केएल राहुल की वापसी, किस पर गिरेगी गाज?
IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड सीरीज में चौथे मैच में केएल राहुल वापसी कर सकते हैं. हैदराबाद टेस्ट के बाद राहुल चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे.
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट रांची में खेला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. चौथे टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल वापसी कर सकते हैं. पहले टेस्ट खेलने के बाद राहुल चोट के चलते टीम से बाहर हो गए थे. अब दो टेस्ट के बाद उनकी वापसी हो रही है.
राहुल हैदराबाद में पहले टेस्ट में लगी चोट के बाद एनसीए रिहैब कर रहे हैं. वह राजकोट टेस्ट में ही टीम में लौटने वाले थे. हालांकि यह फैसला लिया गया कि उन्हें बाहर बैठना चाहिए क्योंकि बीसीसीआई मेडिकल बुलेटिन के अनुसार वह केवल 90 प्रतिशत फिट थे. केएल राहुल जब बाहर गए तो देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया. हालांकि देवदत्त तीसरा मुकाबला नहीं खेल पाए, क्योंकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला.
राहुल के आने से किस पर गिरेगी गाज
अगर राहुल वापसी करते हैं, तो रजत पाटीदार पर गाज गिर सकता है. उन्होंने सीरीज के दो मैच खेले हैं, लेकिन एक भी बार बड़ी पारी नहीं खेल पाए. डेब्यू में उन्होंने 32 और 9 रन बनाए. इसके बाद राजकोट टेस्ट में भी फ्लॉप रहे. ऐसे में केएल राहुल को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. इस बीच सरफराज खान ने टीम में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. तीसरे टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक लगा दिया.
जसप्रीत बुमराह को दिया जाएगा आराम?
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में तीन मैचों में 17 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहले टेस्ट में 9 विकेट और हैदराबाद में 6 विकेट लेने के बाद निरंजन शाह स्टेडियम में दोनों पारियों में एक-एक विकेट लिया. टीम मैनेजमेंट बुमराह को आराम दे सकती है. वे लगातार 3 मैच खेलते आ रहे हैं. बुमराह के जगह टीम में मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है.
राजकोट टेस्ट में मिली बड़ी जीत
राजकोट में भारत की 434 रनों की जीत रनों के मामले में अब तक की सबसे बड़ी जीत है. भारत ने अपनी दो पारियों में 445 और 430 रन बनाए थे. इंग्लैंड की टीम दोनों पारियों में ढेर हो गई. चौथी पारी में अंग्रेज टीम 122 रन पर आउट हो गई.सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में 23 से 27 फरवरी के बीच खेला जाएगा.