menu-icon
India Daily

IND vs ENG: अंग्रेजों की मुश्किलों में जैक लीच ने किया इजाफा, घुटने की चोट ने बढ़ाया इंग्लिश टीम का दर्द 

India vs England Test Series: इंग्लैंड के स्पिन बॉलिंग कोच जीतन पटेल ने इस बात का खुलासा किया है कि लेफ्ट ऑर्म स्पिनर जैक लीच के घुटने में चोट लग गई है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Jack Leach

India vs England Test Series: इंग्लैंड के स्पिन बॉलिंग कोच जीतन पटेल ने इस बात का खुलासा किया है कि लेफ्ट ऑर्म स्पिनर जैक लीच के घुटने में चोट लग गई है. ये इंग्लैंड के लिए मुश्किल हालातों में बढ़ी हुई एक और मुश्किल है. 

लीच की चोट भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बढ़ गई है. लीच टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर हैं. लीच 16 ओवर गेंदबाजी के बाद इलाज के लिए फील्ड छोड़कर चले गए.

गंभीर भी हो सकती है चोट

जीतन के अनुसार चोट काफी सीरियस भी हो सकती है. ये घुटने का मामला है. घुटना काफी दुख भी रहा है. हालांकि कोच ने उम्मीद जताई है कि ये खिलाड़ी चौथी पारी में खेलने के लिए वापस आ जाएगा. 

लीच को पिछले साल गर्मियों में बैक का स्ट्रेस फ्रेक्चर हो गया था. लीच की गैरमौजूदगी में पार्ट टाइम जो रूट को गेंदबाजी करनी पड़ी. लेकिन उन्होंने सेट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (80) और श्रीकर भरत (41) को आउट करके पर्याप्त काम करके दिखाया. 

समझदारी से काम लेने के मूड में इंग्लैंड

जीतने आगे कहा, "लीच के पास आराम करने के लिए एक और रात है. वो सख्त इंसान हैं और वापस आने के लिए बेताब हैं. वे कभी जिम्मेदारी से नहीं भागते, लेकिन फिलहाल समझदारी से भी काम लेना होगा. हमारे पास चार टेस्ट मैच और बाकी हैं. हमें उनमें जैक की जरूरत पड़ेगी ही पड़ेगी."

बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम की कुल बढ़त 175 रन हो चुकी है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने दूसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बना लिए थे. रवींद्र जडेजा ने 81 रनों की नाबाद पारी खेली है. तीसरे दिन उनसे शतक की उम्मीद है.