IND vs ENG: क्या तीसरे टेस्ट मैच में लौट पाएंगे मोहम्मद शमी, एक और झटके के लिए कितनी तैयार है टीम इंडिया?
IND vs ENG: भारतीय टीम में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी की कमी खली थी. हालांकि बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की लेकिन वे लगातार पांच टेस्ट मैचों में नहीं खेल सकते हैं.
India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ अहम खिलाड़ी की चोटों और गैर मौजूदगी से जूझ रही है. विराट कोहली और मोहम्मद शमी पहले ही बाहर थे लेकिन अब केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी चोटिल हैं. भारत सीरीज में 0-1 से पिछड़ रहा है.
शमी की वापसी पर सबकी नजरें
हालांकि जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन समस्या ये है कि उनका बैकअप आसान नहीं है. सिराज अकेले दम पर उस भूमिका को निभा नहीं पाएंगे. ऐसे में शमी की वापसी पर सबकी नजरें टिकी हैं. शमी का ना होना टीम पर और भारी पड़ने जा रहा है.
वक्त लग रहा है
असल में शमी टखने की जिस चोट से परेशान हैं उसके इलाज में वक्त लग रहा है. चोट से रिकवरी में इतना समय लग सकता है कि शमी पूरी इंग्लैंड सीरीज मिस कर सकते हैं. शमी बुमराह के ब्रेक लेने पर अकेले दम पर इंग्लैंड के खिलाफ पेस अटैक की बागडौर संभाल सकते थे.
आईपीएल को भी मिस कर सकते हैं!
लेकिन, अब शमी की वापसी लंबा समय ले सकती है. इतना लंबा समय कि वे शायद आईपीएल को भी मिस कर सकते हैं. शमी की फॉर्म को देखते हुए ये भारत के लिए बड़ा सैटबैक है.
शमी 7 मैच में 24 वर्ल्ड कप विकेट लेकर भयानक फॉर्म से गुजर रहे हैं. वैसे शमी इस बात की इच्छा जता चुके हैं कि वे टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. हालांकि ये आईपीएल में उनकी भागेदारी पर बहुत ज्यादा निर्भर करेगा.
टीम पर पडे़गा बड़ा असर
सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम रैंक टर्नर पिचों पर स्पिन डोमिनेट अटैक उतार सकती है. जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच के दौरान 6 विकेट लेकर स्पिन फ्रेंडली पिच पर कमाल का पेस गेंदबाजी की थी. पर उनका चोट का लंबा इतिहास बताता है कि वे शायद ही लगातार पांच टेस्ट मैचों में शिरकत कर पाएंगे.