IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा, IPL के धाकड़ स्टार की टेस्ट टीम में एंट्री
India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है
India vs England: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. इस सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा और दूसरा मैच 5 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
ध्रुव जुरेल को मिला मौका
टीम इंडिया में इस बार कई नए चेहरों को जगह मिली है. इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, गेंदबाज मुकेश कुमार और आवेश खान शामिल हैं. ध्रुव जुरेल ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला है और उन्होंने हाल ही में भारत ए और भारत अंडर-23 टीम के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया है. मुकेश कुमार और आवेश खान ने भी हाल ही में भारत ए टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.
केएल राहुल सीनियर विकेटकीपर के तौर पर टीम में मौजूद है. इसके साथ ही भारत के अनुभवी फर्स्ट क्लास विकेटकीपर कैसे भारत को फिर से मौका मिला है. यहां चौकाने वाला नाम आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके ध्रुव जुरल का है जिन्हें विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह मिली है. ध्रुव राहुल और भारत के बैकअप कीपर के तौर पर काम करेंगे.
मोहम्मद शमी बाहर
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शुरुआती दो मैचों में चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है.
टीम इंडिया की घोषणा
कप्तान: रोहित शर्मा
उप-कप्तान: जसप्रीत बुमराह
विकेटकीपर: केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल
बल्लेबाज: शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल
गेंदबाज: रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आवेश खान
भारतीय टीम की मजबूत दावेदारी
भारतीय टीम इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत दावेदार है. टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. इसके अलावा शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं.