IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है.टीम इंडिया ने पहली पारी में 396 रन बनाए हैं. भारत के लिए दूसरे दिन युवा ओपनर जशस्वी जायसवाल ने डबल सेंचुरी पूरी की. पहले दिन वह 179 रनों पर नाबाद वापस लौटे थे. दूसरे दिन के पहले सेशन में ही उन्होंने दोहरा शतक पूरा किया और टीम को 396 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया.
युवा ओपनर यशस्वी जासवाल ने 209 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और 7 छक्के निकले. पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा फ्लॉप रहे, उनके बैट से सिर्फ 14 रन निकले.
Rehan Ahmed and Shoaib Bashir halt India before 400
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 3, 2024
India fans, thoughts about the total? 🤔https://t.co/ZsyelyZUeZ | #INDvENG pic.twitter.com/qMwHIH6fGv
फिलहाल इंग्लैंड पहली पारी में बैटिंग कर रही रही है. दूसरे दिन के पहले सेशन का खेल जारी है. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में बगैर नुकसान के 30 रन बना लिए हैं.
Over half of India's runs in Visakhapatnam were off Yashasvi Jaiswal's bat 😮#INDvENG pic.twitter.com/PDuDCR8yjp
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 3, 2024
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर और रेहान अहमद ने 3-3 विकेट निकाले. एक शिकार टॉम हार्टले ने किया.