IND vs ENG 3rd Test: 18 फरवरी को टीम इंडिया ने राजकोट में इतिहास रचा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में उसने इंग्लैंड को 434 रनों से करारी शिकस्त दी. रनों के मामले में टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी जीत है. इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के सामने 557 रनों का बड़ा टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए अंग्रेज 122 रनों पर आलआउट हो गए. इस ऐतिहासिक जीत में भारत के लिए एक दो नहीं बल्कि पूरे 5 खिलाड़ियों ने अहम भूमिका अदा की. इनमें वो खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने कभी गेंद को कभी बल्ले से कमाल किया.
Also Read
A HUGE WIN FOR INDIA! 🇮🇳
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 18, 2024
England crumble in Rajkot as the hosts go 2-1 up in the series! #INDvENG pic.twitter.com/d4JgqTxYqq
टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल पहली पारी में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बल्ले से कमाल किया और दोहरा शतक ठोक इँग्लैंड के होश उड़ा दिए. जायसवाल की 236 रनों की पारी की ही नतीजा रहा कि भारत 557 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर सकी. जायसवाल ने दूसरी पारी में 236 गेंदों में में 214 रन ठोक डाले. उन्होंने अपने पारी में 12 छक्के और 14 चौके लगाए.
रवींद्र जडेजा मैच के हीरो रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले से अंग्रेजों को खूब पीटा. उन्होंने पहली पारी में बढ़िया शतक ठोका फिर दूसरी पारी में कातिलाना गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 112 रन बनाए और 2 विकेट निकाले, फिर दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया.
England well and truly humbled by India in Rajkot 😳 #INDvENG pic.twitter.com/yZsZZ5U1YY
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 18, 2024
शुभमन गिल पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बढ़िया बैटिंग की और 91 रन ठोक दिए. वो महज 9 रन से शतक पूरा करने से चूक गए, गिल ने . 98 बॉल पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से फिफ्टी पूरी की. उन्होंने 91 रनों की पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए. इस जबरदस्त पारी के दम पर टीम इंडिया ने एक बड़ा टारगेट हासिल किया.
राजकोट में डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने बल्ले से कमाल किया. उन्होंने पहली पारी में फिफ्टी ठोकी, फिर दूसरी पारी में भी अर्धशतक जमाया. सरफराज ने चौथे दिन 72 गेंदों में 68 रन कूटे. तेजी से रन बनाने वाले सरफराज ने डेब्यू को यादगार बनाया और सभी का दिल जीत लिया.
टीम इंडिया की जीत के हीरो की लिस्ट में सिराज और कुलदीप यादव भी शामिल हैं. सिराज ने जहां पहली पारी में 4 विकेट लेकर इंग्लैंड को 319 रनों पर समेटा. कुलदीप यादव ने पहली पारी में 2 विकेट निकाले और दूसरी पारी में भी 2 विकेट लेकर इंग्लैंड के खिलाफ कसी हुई गेंदबाजी की. कुलदीप की फिरकी के सामने इंग्लिश बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गए.