menu-icon
India Daily

IND vs ENG 3rd Test: रोहित के वो 5 धुरंधर, जिन्होंने राजकोट में लिखी ऐतिहासिक जीत की इबारत

IND vs ENG 3rd Test: राजकोट टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत में 5 खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया है. चलिए इनके बारे में जान लेते हैं...

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
IND vs ENG 3rd Test

IND vs ENG 3rd Test: 18 फरवरी को टीम इंडिया ने राजकोट में इतिहास रचा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में उसने इंग्लैंड को 434 रनों से करारी शिकस्त दी. रनों के मामले में टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी जीत है. इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के सामने 557 रनों का बड़ा टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए अंग्रेज 122 रनों पर आलआउट हो गए.  इस ऐतिहासिक जीत में भारत के लिए एक दो नहीं बल्कि पूरे 5 खिलाड़ियों ने अहम भूमिका अदा की. इनमें वो खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने कभी गेंद को कभी बल्ले से कमाल किया. 

टीम इंडिया की जीत के हीरो

1. यशस्वी जायसवाल- 224 रन

टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल पहली पारी में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बल्ले से कमाल किया और दोहरा शतक ठोक इँग्लैंड के होश उड़ा दिए. जायसवाल की 236 रनों की पारी की ही नतीजा रहा कि भारत 557 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर सकी. जायसवाल ने दूसरी पारी में 236 गेंदों में में 214 रन ठोक डाले. उन्होंने अपने पारी में 12 छक्के और 14 चौके लगाए.

2. रवींद्र जडेजा, 7 विकेट और 112 रन

रवींद्र जडेजा मैच के हीरो रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले से अंग्रेजों को खूब पीटा. उन्होंने पहली पारी में बढ़िया शतक ठोका फिर दूसरी पारी में कातिलाना गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 112 रन बनाए और 2 विकेट निकाले, फिर दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया. 

3. शुभमन गिल, 91 रन

शुभमन गिल पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बढ़िया बैटिंग की और 91 रन ठोक दिए. वो महज 9 रन से शतक पूरा करने से चूक गए, गिल ने . 98 बॉल पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से फिफ्टी पूरी की. उन्होंने 91 रनों की पारी में  9 चौके और 2 छक्के लगाए.  इस जबरदस्त पारी के दम पर टीम इंडिया ने एक बड़ा टारगेट हासिल किया. 

4. सरफराज खान, 62, 68 रन

राजकोट में डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने बल्ले से कमाल किया. उन्होंने पहली पारी में फिफ्टी ठोकी, फिर दूसरी पारी में भी अर्धशतक जमाया. सरफराज ने चौथे दिन 72 गेंदों में 68 रन कूटे. तेजी से रन बनाने वाले सरफराज ने डेब्यू को यादगार बनाया और सभी का दिल जीत लिया. 

5. कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया की जीत के हीरो की लिस्ट में सिराज और कुलदीप यादव भी शामिल हैं. सिराज ने जहां पहली पारी में 4 विकेट लेकर इंग्लैंड को 319 रनों पर समेटा. कुलदीप यादव ने पहली पारी में 2 विकेट निकाले और दूसरी पारी में भी 2 विकेट लेकर इंग्लैंड के खिलाफ कसी हुई गेंदबाजी की. कुलदीप की फिरकी के सामने इंग्लिश बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गए.