menu-icon
India Daily

Video: ओए ये क्या... DRS की खराबी के चलते आउट हुए विराट कोहली?

कंगलों ने डीआरएस लिया और रीप्ले में दिखा कि अल्ट्राएज पर स्पाइक था. हालांकि, कोहली रिव्यू से संतुष्ट नहीं थे क्योंकि उन्होंने बड़ी स्क्रीन पर फैसला देखने के बाद एनिमेटेड प्रतिक्रिया दी. कोहली की प्रतिक्रिया से पता चलता है कि उन्हें ऐसा नहीं लगा कि गेंद उनके बल्ले को छू गई है. क्या यह किसी तकनीकी खराबी के कारण हो सकता है?

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Virat Kohli
Courtesy: Social Media

रविवार को कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में आउट होने के बाद विराट कोहली हैरान रह गए. घुटने में दर्द के कारण नागपुर में सीरीज के पहले मैच में चूकने वाले कोहली को आदिल राशिद ने 8 गेंदों में 5 रन पर कैच आउट कर दिया. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने डीआरएस लिया . राशिद ने फ्लाइटेड गेंद फेंकी, कोहली ने डिफेंस किया, लेकिन गेंद टर्न लेकर विकेटकीपर के हाथ में चली गई.  इंग्लैंड की ओर से कैच आउट की जोरदार अपील के बावजूद अंपायर ने असहमति में अपना सिर हिलाया.

इंग्लैंड ने डीआरएस लिया और रीप्ले में दिखा कि अल्ट्राएज पर स्पाइक था. हालांकि, कोहली रिव्यू से संतुष्ट नहीं थे क्योंकि उन्होंने बड़ी स्क्रीन पर फैसला देखने के बाद एनिमेटेड प्रतिक्रिया दी. कोहली की प्रतिक्रिया से पता चलता है कि उन्हें ऐसा नहीं लगा कि गेंद उनके बल्ले को छू गई है. क्या यह किसी तकनीकी खराबी के कारण हो सकता है? उनकी प्रतिक्रिया से निश्चित रूप से ऐसा ही लगता है. हालांकि, असल में यह एक हल्का किनारा था जिसका विराट को एहसास नहीं हुआ.

घुटने की चोट के कराण नहीं खेले पहला मैच

पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद कोहली का यह पहला भारतीय मैच था. घुटने की चोट के कारण वह नागपुर में मैच से बाहर हो गए थे. दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बात करते हुए बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने मैच के लिए कोहली की उपलब्धता की पुष्टि की. कोटक ने कहा, "विराट कोहली खेलने के लिए फिट हैं. वह अभ्यास के लिए आए हैं और खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं."

कोहली की अनुपस्थिति में श्रेयस अय्यर को अंतिम बदलाव के तौर पर टीम में शामिल किया गया. नागपुर में मैच विजयी अर्धशतक लगाने वाले अय्यर ने खुलासा किया कि वह कोहली की चोट के कारण ही मैच खेलने उतरे थे. कटक वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. कप्तान रोहित ने वनडे में 16 महीने बाद शतक लगाया, जिसकी वजह से भारत ने 305 का लक्ष्य 44.3 ओवर में हासिल कर लिया.