menu-icon
India Daily

विराट की इंजरी की वजह से प्लेइंग XI में मिली जगह, अय्यर में फिर किया ऐसा धमाका कि याद आ गया वनडे वर्ल्ड कप

श्रेयस अय्यर ने नंबर 4 की पोजीशन को अपना बना लिया है. CWC 2023 में 11 पारियों में श्रेयस अय्यर ने 2 शतक और 3 अर्द्धशतक के साथ 530 रन बनाए. लगभग 67 की औसत से. वनडे वर्ल्ड कप में अय़्यर के कई कमाल की पारी खेली थी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Iyer
Courtesy: Social Media

भारत ने पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से धो दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 47.5 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत ने इस टारगेट को 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. टीम इंडिया विराट कोहली के बिना खेलने उतरी. कोहली को इंजरी थी इसलिए उन्हें आराम दिया गया. विराट अगर खेलते तब भी यशस्वी जायसवाल का खेलना तय था. 

इस बात का खुलासा श्रेयस अय्यर ने किया. स्टार स्पोर्टस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विराट कोहली अगर आज खेलते तो उन्हें मौका नहीं मिलता. दुर्भाग्य से विराट चोटिल हो गए और मुझे मौका मिल गया. अय्यर ने आगे कहा कि मैं रात में फिल्म देख रहा था, तब रोहित शर्मा का कॉल आया उन्होंने कहा कि विराट के घुटने में सूजन है ऐसे में तुम कल खेल सकते हो. मैं तुरंत रूम में गया और सो गया. 

CWC 2023 में 11 पारियों में श्रेयस अय्यर ने 2 शतक और 3 अर्द्धशतक

श्रेयस अय्यर ने नंबर 4 की पोजीशन को अपना बना लिया है. CWC 2023 में 11 पारियों में श्रेयस अय्यर ने 2 शतक और 3 अर्द्धशतक के साथ 530 रन बनाए. लगभग 67 की औसत से. वनडे वर्ल्ड कप में अय़्यर के कई कमाल की पारी खेली थी. सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली के साथ मिलकर टीम के लिए बड़ी साझेदारी की. उस मैच में उन्होंने बल्ले से धमाल मचाया था. 

श्रेयस अय्यर में जब क्रीज पर आए उस समय टीम दवाब में थी. भारत का स्कोर 19 पर 2 विकेट था. रोहित और जायस्वाल आउट हो गए थे. इसके बाद अय्यर ने गिल से साथ मिलकर मोर्चा संभाला और उनके साथ 95 रनों की साझेदारी की.