menu-icon
India Daily

अगर भारत में पहले ही दिन से घूमनी शुरू हो गई गेंद! तो क्या करेंगे? अंग्रेज उप-कप्तान ओली पोप ने किया बड़ा खुलासा

IND vs ENG: अगर भारत 25 जनवरी से शुरू हो रहे पांच मैचों के टेस्ट दौरे के दौरान पहली ही गेंद से स्पिन की मदद करने वाली पिचें तैयार करता है तो क्या होगा?

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
India vs England

हाइलाइट्स

  • इंग्लैंड के बल्लेबाज पिचों को लेकर चिंता नहीं करेंगे
  • स्पिन गेंदबाजों का सम्मान करेंगे

India vs England: इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप ने कहा कि अगर भारत अपने पांच मैचों के टेस्ट दौरे के दौरान रैंक टर्नर भी बनाएगा, तो भी उनकी टीम शिकायत नहीं करेगी. पोप का मानना है कि मेजबान देश को अपने खिलाड़ियों के अनुकूल पिचें तैयार करने का हक है.

पिच से नहीं घबरा रहे पोप

26 वर्षीय पोप, जो दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं, इस बात से नहीं घबराते कि सीरीज के दौरान पिच चर्चा का मुख्य विषय बन सकती है.

'द गार्जियन' के जरिए पोप ने कहा, "बाहरी हंगामा बहुत होगा. और पिचें एक बड़ा मुद्दा बन सकती हैं. लेकिन आपको याद रखना होगा कि दोनों टीमें एक ही विकेट पर खेल रही हैं, इसलिए हमें बस यही करना है कि हम जितना हो सके उतना तैयार रहें."

पिच पर क्या बोले पोप

उन्होंने कहा, "इंग्लैंड में, हम अपने शानदार तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिच पर ज्यादा घास छोड़ सकते हैं, इसलिए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि भारत अपने स्पिनरों के अनुकूल ऐसा ही करे."

टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के अबू धाबी में ट्रेनिंग कैम्प के लिए रवाना होने से पहले पोप ने यह बात कही थी. पिचों का नेचर हाल ही में सुर्खियों में रहा था. भारत ने केपटाउन में दो दिन के अंदर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट जीता था.

रोहित ने पिच को लेकर दो टूक कही थी

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि उन्हें न्यूलैंड्स जैसी पिचों पर खेलने में कोई परेशानी नहीं है, "जब तक कि हर कोई अपना मुंह बंद रखे. जब वे भारत आते हैं और भारतीय पिचों के बारे में ज्यादा बातें न करें."

पोप ने 2018 में पदार्पण के बाद से 38 टेस्ट में 2136 रन बनाए हैं. वे कम स्कोर वाले टेस्ट मैचों से भी नहीं कतराते.

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि कम स्कोर वाले टेस्ट मैच (जहां गेंद बल्ले पर हावी रहती है) देखने में काफी शानदार होते हैं."

"मैंने दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत का थोड़ा बहुत हिस्सा देखा और यह बहुत अच्छा था: बल्लेबाज वाकई में बहुत मुश्किल से रन बना रहे थे और गेंद उड़ रही थी."

"भारत में भी स्कोर समान हो सकते हैं, लेकिन अगर गेंदें पहले ही बॉल से स्पिन करती हैं तो हम शिकायत नहीं करेंगे. यह उसका मुकाबला करने का तरीका खोजने के बारे में है."

पिछले दौरे पर असफल रहे थे पोप

पोप तीन साल पहले भारत से 1-3 से हारने वाली इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे, और वह बल्ले से संघर्ष कर रहे थे. वह अपनी आठ पारियों में से चार में 20 पार कर सके, लेकिन 34 उनका सर्वोच्च स्कोर था.

उन्होंने कहा, "उस दौरे पर हमारे कुछ युवा खिलाड़ी थे. मैं खुद, जैक क्रॉली, बेन फोक्स - यह हमारा पहला भारत दौरा था और हम शायद आश्चर्यचकित थे जब यह पहली गेंद (पहले टेस्ट के बाद) से ही स्पिन हो गया. 

"मैं उन खिलाड़ियों को देखता हूं जो सबसे सफल रहे. आपको एक ठोस डिफेंस की जरूरत होती है, लेकिन साथ ही फोर और सिक्स ऑप्शन भी खुले रखने हैं.

भारत में खेलने की चुनौतियां

पोप ने कहा कि पिछली बार सबसे खतरनाक गेंद वह थी जो या तो सीधी निकल जाती थी, या बहुत ज्यादा स्पिन करती थी. यहां इंग्लैंड की तरह आपको अपने बल्ले से किनारा नहीं निकलने देना हैं. या फिर गेंद को मिस करना है. अगर आप खुद को पगबाधा या बोल्ड आउट होने से बचाने के लिए खुद को अच्छी तरह से कवर कर सकते हो तो ये बोनस जैसा है.