menu-icon
India Daily

IND vs ENG: इंग्लैंड को रहना होगा विशाखापत्तनम में भारत के इस धुरंधर से सावधान, बल्ला चला तो उड़ जाएंगे अंग्रेज!

IND vs ENG: भारत को हैदराबाद में अप्रत्याशित तौर पर हराने वाली इंग्लैंड टीम को विशाखापत्तनम में होने जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इस बल्लेबाज से बचने की विशेष तौर पर जरूरत है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Rohit Sharma

हाइलाइट्स

  • भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट
  • 2 फरवरी से होने जा रहे इस मैच में वापसी करना चाहेगी टीम

England Cricket Team: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में अगर किसी बल्लेबाज से बचने की जरूरत है तो वे भारत के कप्तान रोहित शर्मा होने चाहिए. हालांकि हिटमैन के लिए हैदराबाद में हुआ पहला टेस्ट मैच बहुत खास नहीं गया है लेकिन जिस तरह से उनका बल्ला विजाग में चलता है, वो विपक्षी टीम के लिए डराने वाला है.

ये खिलाड़ी पड़ेगा अंग्रेजों पर भारी!

भारतीय टीम को पहले टेस्ट में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. बेन स्टोक्स एंड कंपनी के लिए इरादे और भी दोगुने हो चुके हैं. अब दोनों ही टीमें विजाग में आमने-सामने होंगी और रोहित बतौर बल्लेबाज व कप्तान अंग्रेजों की खबर लेना चाहेंगे. 

अगर रोहित विशाखापत्तनम में अपने पुराने रिकॉर्ड को जस्टिफाई कर पाए तो भारत की ओपनिंग गाड़ी निकल पड़ेगी. रोहित शर्मा ने पिछले चार मैचों में यहां गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. 

विशाखापत्तनम में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

इन चार मैचों में रोहित ने 176, 127, 159 और 13 रन बनाए हैं. कुल मिलाकर हिटमैन ने पिछले चार मैचों में तीन बार सेंचुरी लगाई है. जाहिर है ब्रैडन मैकुलम की टीम के लिए ये कोई शुभ संकेत नहीं हैं. 

लेकिन भारत को भी देखना होगा कि फिलहाल बेन स्टोक्स एंड कंपनी का जलवा छाया हुआ है. स्टोक्स का खुद का परफॉरमेंस बहुत अच्छा है. उनकी टीम भी दमदार खेल रही है. 

पहले टेस्ट की अप्रत्याशित हार से उभरना चाहेगा भारत

भारत ने पहले टेस्ट मैच में शुरुआत में कुछ भी गलत नहीं किया था और अंग्रेजों को 246 रनों पर ढेर कर दिया था. इसके बाद टीम इंडिया ने 436 रनों का आंकड़ा छुआ. लीड 190 रनों की हो गई लेकिन इंग्लैंड ने बैजबॉल का जादू ऐन वक्त पर चला दिया. ओली पोप के शानदार शतक लगाया और भारत को जीतने के लिए 231 रनों का टारगेट दिया जिसके जवाब में टीम इंडिया केवल 202 रनों पर ही सिमट गई.