Mahakumbh 2025 Delhi Assembly Elections 2025

IND vs ENG: कन्कशन सब्स्टिट्यूट हर्षित राणा को नहीं झेल पाया इंग्लैंड, पुणे में टीम इंडिया की जीत

भारत ने पुणे में खेले गए टी20 मुकबाले में इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया. कन्कशन सब्स्टिट्यूट हर्षित राणा ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. शिवम दुबे फील्डिंग करने नहीं उतरे. उन्हें 20वें ओवर में सिर पर गेंद लगी थी. दुबे की जगह हर्षित को कन्कशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर भेजा गया.

Social Media

भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी-20 में 15 रन से हरा दिया. इसी के साथ टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी ले ली. पुणे के MCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने बॉलिंग चुनी. भारत ने 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए. इंग्लिश टीम 166 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से रवि बिश्नोई और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लिए.

कन्कशन सब्स्टिट्यूट हर्षित राणा ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. शिवम दुबे फील्डिंग करने नहीं उतरे. उन्हें 20वें ओवर में सिर पर गेंद लगी थी, जिसके बाद उन्हें हर्षित राणा के साथ कन्कशन सब्स्टिट्यूट कर दिया गया. हर्षित पारी के 12वें ओवर में बॉलिंग करने उतरे, उन्होंने दूसरी ही गेंद पर विकेट भी ले लिया. हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए. रवि बिश्नोई ने भी तीन विकेट निकाले. वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला. 

हर्षित राणा का ड्रीम डेब्यू

हर्षित राणा ने कहा कि यह मेरे लिए अभी भी एक ड्रीम डेब्यू है. जब दुबे वापस आए, तो दो ओवर के बाद मुझे बताया गया कि मैं कन्कशन सब्सटीट्यूट बनूंगा. यह सिर्फ़ इस सीरीज़ के लिए नहीं है, मैं लंबे समय से एक मौके का इंतज़ार कर रहा था और मैं यह साबित करना चाहता था कि मैं यहां का हकदार हूं. मैंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाज़ी की है और यहां भी मैं उसी तरह का प्रदर्शन कर रहा हूं. 

हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की फिफ्टी

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 181 रन बनाए. हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे फिफ्टी लगाई. हार्दिक पांड्या ने 30 गेंद में 53 रन की धमाकेदार पारी खेली. हार्दिक और शिवम के बीच छठे विकेट के लिए 45 गेंद में 87 रन की साझेदारी हुई. दुबे ने 53 रन बनाए. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 19 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए. रिंकू सिंह ने 26 गेंद में 30 रन बनाए. बता दें कि आखिरी टी20 मुकाबला मुंबई में 2 फरवरी को खेला जाएगा.