India vs England 2nd Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जिस तरह से हैदराबाद में भारत को हराया है उसके हिसाब से भारतीय क्रिकेट टीम को 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए रैंक-टर्नर तैयार नहीं करना चाहिए. भारत के पास पहले टेस्ट में हार के बाद कई अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं.
पहले टेस्ट में भारत को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा था. विजाग मैच में भारत के लिए विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं होंगे. इन खिलाड़ियों की कमी भारत की बल्लेबाजी इकाई को महसूस होगी.
ऐसे में भारतीय टीम को रैंक-टर्नर तैयार करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे इंग्लैंड के स्पिनरों को फायदा होगा. इंग्लैंड के पास जो रूट, जैक लीच और टॉम हार्टले जैसे अच्छे स्पिनर हैं. ये खिलाड़ी रैंक-टर्नर पर भारत के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.
भारतीय टीम को ऐसी पिच तैयार करनी चाहिए जिस पर दोनों टीमों के बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में आसानी हो. इससे दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक हो सकता है. हालांकि तब भी अंग्रेजों द्वारा बैजबॉल स्टाइल में पलटवार करने का अंदेशा है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी भारत को रैंक-टर्नर तैयार करने से बचने की सलाह दी है. आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारत के पास अनुभवी बल्लेबाज नहीं हैं और रैंक-टर्नर पर इंग्लैंड के स्पिनरों को फायदा होगा.
आकाश चोपड़ा ने कहा, "भारत को अच्छी पिच पर खेलना चाहिए. अति उत्साहित न हों और टर्निंग पिच पर न जाएं. आपके बल्लेबाजों के पास फॉर्म नहीं है. ऐसी स्थिति में, दोनों टीमों के स्पिनर समान रूप से प्रभावी हो जाते हैं."
आकाश चोपड़ा ने कहा, "मैच में टॉम हार्टले बिशन बेदी की तरह गेंदबाजी करने लगते हैं और जो रूट मुथैया मुरलीधरन बन जाते हैं."
बता दें, पहले टेस्ट मैच में जो रूट ने जहां अहम मौकों पर विकेट चटकाए तो वहीं हार्टले ने तो पूरी विपक्षी बल्लेबाजी की खटिया खड़ी कर दी.
कुल मिलाकर, भारतीय टीम को रैंक-टर्नर तैयार करने से बचना चाहिए. इससे दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक हो सकता है.